राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 24 नवंबर। रक्तदान एक ऐसा अमूल्य योगदान है, जो न केवल किसी की जिंदगी को बचाता है, बल्कि हमारे समाज में जीवनदायिनी का कार्य करता है। यह एक ऐसा कार्य है, जिसे हर व्यक्ति को अपनी समझकर करना चाहिए, क्योंकि इससे न सिर्फ जरूरतमंदों को मदद मिलती है, बल्कि स्वास्थ्य के लाभ भी प्राप्त होते हैं।
जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के संयोजन मे साहू सदन (बसंतपुर) राजनांदगांव में इस संदेश के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सत्यम ब्लड ग्रुप संयोजक चित्रांगन साहू ने रक्तदान के लिए सभी को प्रेरित किया। 26 यूनिट रक्तदान कर जागरुकता का परिचय दिया ।
चित्रागन साहू ने बताया कि 26 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमे प्राइवेट हॉस्पिटल ब्लड बैक मे भर्ती मरीजों के जरूरत पर उन्हें दिया जा रहे है।रक्तदान के लाभों पर चर्चा करते हुए कहा कि रक्तदान करके एक ओर जहाँ हम किसी की जान बचाते हैं, वहीं दूसरी ओर इससे हमारी सेहत को भी अनेकों लाभ होते हैं, साथ ही आत्म संतुष्टि भी मिलती है। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए डाक्टरो की टीम को सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।