रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 30 नवंबर। आडा आसान त्यागी सूर्य अता-पता धारी सामायिक स्वाध्याय के प्रणेता शीतल राज मसा का बिहार आज डोंगरगढ़ से आमगांव बैतूल की ओर हुआ शीतल मुनि का मांगलिक पाठ का लाभ लोग रास्ते में बिहार के अवसर पर लगातार ले रहे हैं।
इसी क्रम में दो दिन तक मुनि श्री का डोंगरगढ़ में रुकना क्षेत्र के लोगों को काफी फायदेमंद रहा आज सुबह डूंगरगढ़ से रवाना होने के साथ ही वह बोरतलाव, दरेकसा से महाराष्ट्र के आम गांव में प्रवेश करेंगे यहां से वे आगे मध्य प्रदेश के बैतूल के लिए विहार करेंगे ।
ग्रामीण क्षेत्रों में मुनि श्री का दर्शन लाभ लोगों को मिल रहा है तथा समाज के कुछ लोग उनके साथ भी विहार में पैदल चल रहे हैं। मुनिश्री के साथ लगातार रहने वाले राजू एवं विनोद भी उनकी सेवा में आगे चल रहे हैं ।

मुनि श्री का रायपुर में जुलाई 2024 को आगमन हुआ तथा 15 नवंबर को भी यहां से बिहार कर दुर्ग राजनांदगांव होते हुए आगे बढ़ रहे हैं मुनि श्री शीतल राज मसा नियमित 10 से 15 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं। मुनिश्री का रायपुर में अखिल भारतीय सामाजिक स्वाध्याय सम्मेलन भी संपन्न हुआ ।
जहां देश के कई राज्यों के श्रावक सारिकाओं ने भाग लिया इसके पूर्व उनके यहां चातुर्मास एवं पयूषणपर्व के अवसर पर लोगों ने बड़ी संख्या में संवर, प्रतिक्रमण इत्यादि के साथ ही नियमित रूप से तप तपस्या में भी भाग लिया वहीं दूसरी ओर दया दिवस भी ऐतिहासिक रहा चातुर्मास पर्व पर पूरी तरह से लाभार्थी परिवार संचेती परिवार दीपेश संचेती, प्रियंका संचेती ने लिया ।पुजारी पार्क मानस भवन में आयोजित मुनि श्री के प्रवचन में देश के कई राज्यों के लोगों ने उनके प्रवचन का लाभ लिया