क्षत्रिय राठौर समाज कल्याण समिति के सदस्यों के सहयोग से बनाया गया रंगमंच एवं शेड का लोकार्पण

क्षत्रिय राठौर समाज कल्याण समिति के सदस्यों के सहयोग से बनाया गया रंगमंच एवं शेड का लोकार्पण

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 2 दिसम्बर।
क्षत्रिय राठौर समाज कल्याण समिति के सदस्यों के सहयोग से बना रंगमंच एवं शेड का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि बेलतरा विधानसभा के ऊर्जावान विधायक सुशांत शुक्ला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय राठौर समाज के अध्यक्ष हरिशंकर राठौर के द्वारा किया गया। लोकप्रिय युवा विधायक सुशांत जी का फुल माला और आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया ।

तत्पश्चात लोकार्पण समारोह का शुभारंभ भगवान राम एवं राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य मुख्य अतिथि का स्वागत श्रीमती सृष्टि राठौर जिला अध्यक्ष क्षत्रिय राठौर समाज महिला प्रकोष्ठ, अलका राठौर व अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नीरज राठौर के द्वारा किया गया। समाज के अध्यक्ष हरीशंकर राठौर एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष क्षत्रिय राठौर समाज के रामसागर राठौर के द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान क्षत्रियता का सूचक पगड़ी पहना कर एवं शाल, श्रीफल प्रदान कर किया गया।

समाज के अध्यक्ष के द्वारा अपने उद्बोधन में युवा विधायक सुशांत शुक्ला के संघर्षमय जीवनी के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया गया, मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला के द्वारा अपने उद्बोधन में क्षत्रिय राठौर समाज की गति मान में मेरी भूमिका अर्जुन के रथ के घोड़े के समान रहेगी, क्षत्रिय राठौर समाज जो मुझे शेड के लोकार्पण हेतु आमंत्रित किए हैं इसके लिए दिल के अंनत गहराइयों से धन्यवाद कहा गया ।

जब राठौर समाज जैसे लोग साथ देते हैं तो हम जैसे जनप्रतिनिधि बनते हैं ऐसे अपने उद्बोधन में कहा गया। साथ ही क्षत्रिय राठौर समाज के द्वारा लिंगियाडीह, मोका राजकिशोरनगर क्षेत्र में निवासरत लोगों के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु मांग पत्र सोपा गया विधायक श्री सुशांत शुक्ला जी के द्वारा सामुदायिक भवन हेतु 25 लाख रुपए की सहमति दी गई।

जिसकी प्रथम किस्त की राशि 11 लख रुपए की स्वीकृत की गई इस लोकार्पण कार्यक्रम में बिलासपुर में निवासरत परिवार द्वारा मनोरंजन कार्यक्रम एवं।प्रतियोगिता आयोजित की गई और अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप मोमेंटो देते हुए सम्मानित किया गया ।

साथ ही साथ राजकिशोर नगर के युवा नेता जय वाधवानी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटा गया कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र राठौर जी,राकेश राठौर जी ने किया एवं समापन में आभार व्यक्त रविपाल राठौर ने किया।

उक्त लोकार्पण कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष बीजेपी के तिलक राम साहू, युवा नेता जय वाधवानी, क्षत्रिय राठौर समाज के उपाध्यक्ष ई नवनीत सिंह राठौर, सचिव विवेक सिंह राठौर,सहसचिव राकेश सिंह राठौर , कोषाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद राठौर,सह कोषाध्यक्ष राज किशोर सिंह राठौर, महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती सृष्टि राठौर युवा मोर्चा के अध्यक्ष नीरज राठौर , संरक्षक नरेंद्र राठौर, हरीश राठौर, लोकेश राठोर , दिनेश राठौर ,भगवत प्रसाद राठौर, कालेश्वर प्रसाद राठौर, काशी प्रसाद राठौर,त्रियुगी नारायण राठौर , दीपक राठौर, हलेश्वर राठौर बिलासपुर जिला के राठौर समाज के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Chhattisgarh