30 मेडिकल स्टोर्स में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर नियंत्रण, छापामार कार्यवाही

30 मेडिकल स्टोर्स में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर नियंत्रण, छापामार कार्यवाही

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 2 नवंबर । गृह मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के परिपालन में तथा नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के मार्गदर्शन में दिनांक 02 दिसम्बर 2024 को औषधि विभाग एवं रायपुर पुलिस विभाग के लगभग 50 अधिकारियों के कुल 11 संयुक्त टीमों के द्वारा रायपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों माना, खरोरा, बिरगांव, हीरापुर, संतोषी नगर, रायपुरा, कबीरनगर, टिकरापारा, अवंतिविहार, लाभांडी, शंकरनगर, गुढियारी, चंगोराभाटा आदि में संचालित कुल 30 मेडिकल स्टोर्स में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर नियंत्रण हेतु छापामार कार्यवाही की गई।

छापामार कार्यवाही में टेस्ट परचेस किया गया। रायपुरा स्थित जय दुर्गा मेडिकल स्टोर्स में बिना प्रिस्किपशन के नारकोटिक्स दवाओं का विक्रय पाया गया जिसमें विभाग द्वारा कानूनी कार्यवाही की जा रही है तथा 04 दुकानों 1. दिनेश मेडिकल स्टोर्स, चंगोराभांटा 2. श्री मेडिकल स्टोर्स, खरोरा 3. गुजरात मेडिकल स्टोर्स, खरोरा एवं 4. जय दुर्गा मेडिकल स्टोर्स, रायपुरा में नारकोटिक्स दवाएं बरामद किया गया है।

जिनका कय विक्रय अभिलेख फर्म द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका एवं इन मेडिकल स्टोर्स के विरूद्ध औषधि से संबंधित प्रचलित कानूनों के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। अन्य दुकानों में औषधि नियमावली की अनियमित्ता पाई गई जिन्हे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया जायेगा। संतोषप्रद जबाव नहीं पाये जाने पर विभाग द्वारा औषधि नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

औषधि विभाग द्वारा नशीली दवाओं के विक्रय के संबंध में विगत 6 माह में रायपुर जिला के विभिन्न 52 औषधि प्रतिष्ठानों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया जिसमें से 33 मेडिकल दुकानों की अनुज्ञप्तिओं को निलंबित तथा 05 मेडिकल दुकानों के अनुज्ञप्तिओं को निरस्त किया गया है।

राज्य के समस्त जिलों के मेडिकल स्टोर्स में नशीली दवाओं के अवैध विक्रय में नियंत्रण हेतु आगामी समय में इसी प्रकार औषधि विभाग एवं रायपुर पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चरणबद्ध तरीकों से कार्यवाही की जावेगी।

Chhattisgarh