डॉ. रमन सिंह ने स्व. कन्हैया लाल तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया

डॉ. रमन सिंह ने स्व. कन्हैया लाल तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 4 नवंबर। जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आये छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष व स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह कल अपने व्यवस्तम दौरे के बावजूद शहर के शोक संतप्त परिवारों से मिलना नहीं भूले, वे मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष व बर्फानी आश्रम सेवा समिति के व्यवस्थापक, पूर्व ख्यातिलब्ध शिक्षक कन्हैया लाल तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास ठेठवार पारा पहुंचे तथा उन्हे शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उल्लेखनीय है कि पिछले 02 दिसंबर को कन्हैया लाल तिवारी जी का निधन हुआ था, वे शहर के जाने-माने शिक्षाविद् थे तथा जिला भाजपा की वर्तमान उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद आभा तिवारी के पिताश्री थे।

श्री तिवारी के परिवार में उनके सुपुत्र अरविंद तिवारी शहर के जाने-माने अधिवक्ता है, उनकी पुत्रियां अनुपमा तिवारी महिला बाल विकास विभाग में परियोजना अधिकारी के पद पर कार्यरत है उनकी दो अन्य पुत्रियॉ अर्चना पांडेय व अचला शर्मा शिक्षिका के रूप में कार्यरत है। वरिष्ठ पत्रकार राजेश पाण्डे के वे ससुर भी है।

डॉ. रमन सिंह ने स्वर्गीय तिवारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये कहा कि वे शिक्षा जगत के जाने-माने हस्ती तो थे ही साथ ही वे कुशल संगठनकर्ता भी थे, उन्होंने मध्यप्रदेश व छ.ग. में शिक्षकों एक बड़ा संगठन भी खड़ा किया था।

इस दौरान डॉ. सिंह के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक शर्मा, खूबचंद पारख, संतोष अग्रवाल, गौतम पारख उपस्थित थे। 

Chhattisgarh