गणडक-नेपाल (अमर छत्तीसगढ) 5 दिसम्बर।युगप्रधान महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी सहयोगी मुनि रत्न कुमार जी ने आज 10.8 किलोमीटर का विहार करके गणडक गांव स्थित जगदम्बा डिस्ट्रीब्यूटर में पधारे। दोनों संतों के विहार की सुखसाता है।
आज विहार के मध्य “दुबाल इन्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड” “निकोन के वी प्लास्टो प्रा लि”
फर्म के मालिक कमल जी अमित जी बेगानी का यह औद्योगिक क्षेत्र है। ज्योति कुमार जी बेगानी ने संतों का भावभरा स्वागत किया।
अमित जी ने मुनिश्री को निवेदन किया कि आज ही फैक्ट्री चालू करेंगे जहां प्लास्टिक के पाइप आदि बनाये जाएंगे। मुनि रमेश कुमार ने नमस्कार महामंत्र और जैन मंत्रों का जप, महावीर स्तुति का संगान करके मंगलपाठ सुनाया।
इसी क्रम में धर्म चन्द दूगङ के निवेदन पर किसनलाल दूगङ की फैक्ट्री “ज्ञान फूड इन्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड” में पधारे। नेपाल के प्रतिष्ठित उद्योगपति स्व.सेठ लूणकरण दूगङ एवं उनके सभी पुत्रों का मुनि रमेश कुमार जी ने उल्लेख किया। धर्म चन्द दूगङ ने संतों का भावभरा स्वागत किया।
यहां से विहार करके मनोज राजेश बोथरा के जैन रबङ इन्डस्ट्रीज में पधारें। दोनों भाईयों ने संतों का भावभरा स्वागत किया। विहार के मध्य इस तरह श्रावकों के निवेदन को स्वीकार करने से सभी बहुत प्रसन्न थे।
आज के विहार में काठमाण्डौ से अणुविभा के सदस्य ज्योति कुमार बेगानी ,अमित बेगानी, तेरापंथ सभा बीरगंज के अध्यक्ष दिलिप कोठारी, बंशीलाल बोथरा सहित अच्छी संख्या में बीरगंज के युवा श्रावक भाई बहन ने पैदल व दर्शन सेवा का लाभ लिया।
सम्मान एवं वृक्षारोपण
तेरापंथ सभा काठमांडू की ओर से जगदंबा डिस्ट्रीब्यूटर के मैनेजर का जैन दुपट्टा एवं आचार्य मां श्रवण जी की फोटो भेटकर सम्मान किया गया यहां पर रुद्राक्ष एवं आंवला के पेड़ का वृक्षारोपण भी किया गया । फूल कुमार लालवानी, निस्चल ललवानी ने दर्शन सेवा का लाभ लिया ।