नई दिल्ली/ रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 5 दिसम्बर। शिक्षा और नौकरी की लड़ाई में दिल्ली के जंतर मंतर में “संसद मार्च” में जय वट्टी प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में नारायणपुर एनएसयूआई के टीम सम्मिलित हुआ ।
जय वट्टी ने कहा कि देश की प्रधानमंत्री देश के युवा छात्रों से डरे हुए है। आज देश के करोड़ों छात्र डिग्री लेकर बेरोजगार पड़े हुए है ।
ये तानाशाही सरकार ने छात्रों के आवाज को दबाने के लिए पुलिस के बेरीगेट्स लगाकर रोकने की कोशिश किया साथ ही देश के छात्रों के साथ बलपूर्वक लाठी चार्ज किया गया । लड़ेंगे और जीतेंगे छात्र और युवाओं के हक़ की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रभारी आकाश चौधरी की मौजूदगी व प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में दिल्ली में संसद घेराव सम्पन्न हुआ ।