बेमेतरा (अमर छत्तीसगढ) 5 दिसम्बर।
• डाकघर बीजाभाठ में विभिन्न ग्रामीणो के साथ हुए 6,06,900/ रूपये (छः लाख छः हजार नौ सौ रूपये) धोखाधडी गबन के मामले में आरोपी गिरफ्तार।
• प्रकरण में विवेचना जारी।
प्रार्थी हेमलाल साहू उम्र 40 साल साकिन कृष्णा सिटी भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार वर्तमान पता कार्यालय उप संभागीय निरीक्षक डाकघर बेमेतरा जिला बेमेतरा ने दिनांक 24.10.2024 को थाना हाजिर आकर एक लिखित आवेदन पर दिया कि दिनांक 27.09.2024 को शाखा डाकघर बीजाभाठ में मेरे द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान शाखा डाकघर लेखा रजिस्टर दिनांक 27.08.2024 तक भरा गया था, जिसके पश्चात मुझे डाकघर खाता डाकपाल संजीव कुमार वाकुर के ऊपर संदेह उत्पन्न होने पर खाताधारकों को बुलाकर डाकघर खाता धारको को वितरण किया हुआ।
पास बुक चेक करने पर पासबुक में दर्ज रकम एवं उसी खाते के फिनेकल लेजर में दर्ज रकम में अंतर पाये जाने से शाखा डाकघर बीजाभाठ के अन्य खाता धारकों को बुलाकर पासबुक चेक करने पर सभी खाताधारको के पासबुक में जमा रकम एवं उसी खाता के फिनेकल लेजर में जमा रकम में अंतर पाये जाने से शाखा डाकपाल श्री संजीव कुमार ठाकुर के द्वारा दिनांक 18.04.2012 से दिनांक 27.09.2024 तक के कार्यकाल दौरान दिनांक 22.06.2021 के सुबह 09.00 बजे से 11.09.2024 के 17.00 बजे के मध्य कुल 18 खाता धारको से कुल 6,06,900/ रूपये जमा कराकर धोखाधड़ी कर शासकीय पद का दुरूपयोग कर खाताधारकों के पैसों को गबन करना प्रारम्भिक जांच में पाये जाने से आरोपी संजीव कुमार ठाकुर पिता पुरुषोत्तम लाल ठाकुर पता पांगरी पोस्ट गोरकापार थाना गुण्डरदेही जिला बालोद के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने लिखित आवेदन पेश किये, प्रारंभिक जाँच में पाया गया कि उपरोक्त खातों में गबन के संबंध में सम्पूर्ण रूप से डाकघर में कार्यरत संजीव कुमार ठाकुर ग्राम पांगरी थाना गुन्डरदेही जिला बालोद के विरूद्ध एफ.आई.आर. करने के पूर्व से ही संजीव कुमार ठाकुर फरार हो गया है, कि रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध सदर धारा 318 (4), 316 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी के विरूध्द्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ लगाया गया।
प्रकरण में आरोपी संजीव ठाकुर की पत्नि के द्वारा गुम इन्सान की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि परिजनों के द्वारा पेश करने पर गुम इन्सान से दस्तयाब कर प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी संजीव ठाकुर से पूछताछ करने पर पता चला कि डाकघर शाखा बीजाभाठ बेमेतरा में सन् 2021 से 2024 के मध्य सुकन्या समृद्धि योजना, फिक्स डिपाजिट, बचत खाता व आर.डी. खाता ग्रामीणों के द्वारा खुलवाया खाता में ग्रामीणो के द्वारा रूपये पैसा जमा किया गया था जिसकी पावती देकर मुल रजिस्टर में इन्द्राज ना कर अलग-अलग खाता से गबन करना स्वीकार किया। प्रकरण में विवेचना लगातार जारी है।
*प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी संजीव कुमार ठाकुर पिता पुरूषोत्तम ठाकुर उम्र 37 साल ग्राम पांगरी पोस्ट गोरकापार थाना गुण्डरदेही जिला बालोद, हाल पता ग्राम बीजाभाठ थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर आज दिनांक 05.12.2024 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।*
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सहायक उप निरीक्षक दीनानाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक हेमंत साहू, आरक्षक रामगोपाल निषाद, देवेन्द्र साहू, राहुल यादव, मनीष मिश्रा एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।