- 2 विधिक नमूना जांच हेतु भेजा गया
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 13 जनवरी 2022। पान मसाला व जर्दा युक्त पान मसाला के भंडारण की शिकायत पर अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन सह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव के निर्देशानुसार नंदई स्थित राजश्री पान मसाला के गोदाम मेसर्स हेमंत ट्रेडर्स के यहां निरीक्षण किया गया। जहां मौके पर 55 बोरी राजश्री पान मसाला भंडारण पाया गया। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2011 के तहत खाद्य लायसेंस पाया गया। तम्बाकू अपमिश्रण के संदेह व खाद्य मानक गुणवत्ता जांच के लिए 2 विधिक नमूना जांच हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नेमीचंद पटेल द्वारा राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर को भेजा गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।