बीरगंज नेपाल (अमर छत्तीसगढ) 6 दिसम्बर । युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रबुद्ध सुशिष्य मुनिश्री रमेश कुमार जी , सहयोगी मुनि रत्न कुमार जी ने आज नेपाल के औद्योगिक एवं ग्रीन सिटी बीरगंज में मंगल प्रवेश किया।
मुनिश्री रमेश कुमार ने इस वर्ष का ऐतिहासिक और सफलतम काठमाण्डौ का चातुर्मास सम्पन्न करके अपनी आगामी सिलीगुड़ी-कूचबिहार (बंगाल ) की यात्रा करते हुए आज बीरगंज पधारे। बीरगंज में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज के लगभग 65 परिवार है। भव्य तेरापंथ भवन भी बना हुआ है।
मुनिद्वय के पधारने से समाज में उत्साह का वातावरण बना हुआ दृष्टिगोचर हुआ। बीरगंज के प्रसिद्ध घंटाघर से संतों के स्वागत में अणुव्रत रैली का आयोजन हुआ। अणुव्रत रैली में सबसे आगे जैन ध्वज उसके पश्चात तेरापंथ महिला मंडल की बहने अपने गणवेश में चल रही थी । संतों के पीछे सफेद गणवेश में भाईयों लोग जय घोष लगाते हुये, आदर्श वाक्य लिखे हुये तख्तियां लेकर भाई बहन चल रहे थे।
अणुव्रत रैली घंटाघर से प्रारंभ होकर बीरगंज के मुख्य मार्ग, माई स्थान मंदिर , आदर्शनगर एवं अणुव्रत मार्ग होते तेरापंथ भवन पहुंच कर सम्पन्न हुई। काठमांडू से आज संतोष जी बाफना एवं उनके साथ दो नेपाली भाइयों ने सेवा दर्शन का लाभ लिया