गुरुदेव शीतल राज महाराज साहब की जोश एवं उत्साह के साथ हो रही अगवानी…. समाज सहित ग्रामीण भी ले रहे दर्शन लाभ

गुरुदेव शीतल राज महाराज साहब की जोश एवं उत्साह के साथ हो रही अगवानी…. समाज सहित ग्रामीण भी ले रहे दर्शन लाभ

आमगांव (अमर छत्तीसगढ़) 6 दिसम्बर। राजधानी रायपुर में 2024 का चातुर्मास पूर्ण कर निरंतर विहार करते हुए 5 दिसम्बर को आमगांव (महाराष्ट्र) पदार्पण हुआ। आमगांव संघ में पूज्य गुरुदेव शीतल राज जी महाराज साहब की जोश एवं उत्साह के साथ अगवानी की।

पूज्य गुरुदेव के पदार्पण उपरांत 6 दिसंबर 2024 को सामायिक साधना के साथ सेलिब्रेशन कालोनी बालाघाट नगर के सौजन्य से पधारे भाई बहनों ने शेखे काल में बालाघाट पधारने की विनंती प्रस्तुत की।धर्म सभा में बालाघाट से लगभग 120 भाई बहन, दुर्ग, गोंदिया से भी श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे। अनेक वक्ताओं ने अपने भाव प्रस्तुत किए विहार सेवा देने वाले कांतिलाल बागरेचा, कमलेश वैद्य, रामकुमार गुप्ता, नाथूराम, विनोद, राजू भाई का स्वागत अभिनंदन किया गया।

सभा का संचालन करते हुए प्रकाशचंद बाघरेचा ने ओजस्वी वक्तव्य देते हुए गुरुदेव के जीवन दर्शन एवं साधना पर प्रकाश डाला। आमगांव में चौरडिया परिवार ने सभा की सुंदर व्यवस्था की।
पूज्य गुरुदेव ने दोपहर में आमगांव से गोंदिया की ओर 5 . का विहार किया।

Chhattisgarh