रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 8 दिसम्बर। तेरापंथ अमोलक भवन, सदर बाजार में श्री विराग मुनि जी आदि ठाणा की सन्निधि में सकल जैन समाज समाहित नवकार जाप ग्रुप व तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में सकल जैन समाज में एक रुपेण मान्य नवकार महामंत्र जाप जो शाश्वत है आधारित नवकार जाप का आयोजन आज दिनांक 08/12/2024, रविवार को सुबह 9 से 10 बजे तक किया गया। नवकार जाप में जैन धर्म के सभी घटकों के श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी संख्या में सहभागिता रही।
जाप पश्चात उपस्थित जपाराधकों को संबोधित करते हुए श्री विराग मुनि जी ने कहा कि जैन धर्म एक ऐसा धर्म है जहां व्यक्ति विशेष की पूजा आराधना न हो कर गुणों की पूजा की जाती है। जैन धर्म की सभी परंपराओं में समान रूप से मान्य नवकार महामंत्र में भी गुणों की महिमा या आराधना की गई है।
उन्होंने ने कहा कि नवकार मंत्र के जाप से हमें अनेक लाभ प्राप्त होते है। हमें उसके मर्म को समझना होगा जो उसके मर्म को समझ जायेगा वह भवसागर से तर जायेगा। आयोजन में विशेष रूप से विजय कांकरिया, आशीष जैन, राजेन्द्र पारख, वीरेंद्र डागा, महावीर कोचर, लोकेश चंद्रकांत जैन उपस्थित रहे।