बैतूल (अमर छत्तीसगढ) 8 दिसम्बर। रविवार को बैतूल स्थानक मे श्राविकाओं द्वारा ली जा रही धार्मिक क्लास में उमंग/उत्साह से भरपूर नन्हे मुन्ने बालक – बालिकाएं ने भाग लिया। समाज में गुरुदेव मुनि श्री शीतल राज जी महाराज के आगमन की तैयारी बड़ी धूमधाम से की जा रही है । बैतूल स्थानक मे श्राविकाओं द्वारा ली जा रही धार्मिक क्लास में समाज के बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चों ने जैन धर्म के बारे में कई जानकारियां एकत्रित की।