राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 9 दिसम्बर। नवीन जिला खैरागढ़ में 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की धूम बनी हुई है। राष्ट्र जागरण व सबकी खुशहाली के लिए खैरागढ़ के राजा फतेह सिंह मैदान में आयोजित 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिन रविवार को शहर में भव्य मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई।
बाजे- गाजे के साथ निकलेगी भव्य मंगल कलश शोभायात्रा का पूजन और मां गायत्री की पूजा – अर्चना के लिए जिले के सांसद संतोष पांडेय विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गुलाब चोपड़ा जी, चिंताहरण सिंह, विक्रांत सिंह जी,विधायक श्रीमती यशोदा – निलांबर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर, कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, एस पी त्रिलोक बंसल, डॉ फडिक एवं श्रीमती फडिक, प्रो० राजन यादव ,नेकराज वर्मा, श्रीमती शोभना अग्रवाल, सतीश सिंह आशीष मालवीय नरेंद्र सोनी,हिरेन ठक्कर, श्रीमती मीता ठक्कर, मोहन पटेल, सालिकराम,मुरलीधर चौधरी, डॉ दुलेश्वर व दुर्ग-भिलाई से पधारे बड़ी संख्या में गायत्री परिजन की उपस्थित रहे।
इस दौरान शोभायात्रा में 1001 मंगल कलश सिर में धारण किए पीत वसन धारी महिलाएं धीरे-धीरे पग बढ़ाते हुए नगर में अनुपम दृश्य रच रही थी वहीं उनके बीच बढ़ीं संख्या में गायत्री परिवार की महिलाओं द्वारा युग निर्माण योजना के ध्येय वाक्य का नारा गुंजायमान हो रहा था। शोभायात्रा में हज़ारों की भीड़ के बीच श्वेत घोड़ों से जुते आकर्षक रथ में सवार शोभायमान हो रही देवी स्वरुपा नौ-कन्याएं शहर में आकर्षण का केन्द्र बनी रही ।
बैठक में गायत्री शक्तिपीठ के सूर्यकांत चितलांग्या व बृजकिशोर सुरजन ने बताया कि वेदमाता गायत्री बुद्धि को सन्मार्ग की ओर प्रेरित करने वाली आद्य शक्ति है। मां गायत्री ब्राह्मणों की कामधेनु है। भगवान श्री कृष्ण ने गीता में छंदो में गायत्री छंद हूं कहकर वेदमाता गायत्री को महनीय प्रतिष्ठा दी है।
बैठक में गायत्री विद्यापीठ में संस्कारिक ज्ञान व शिक्षा अर्जित करने वाले लायंस क्लब के अध्यक्ष व सिख समाज के तरणदीप सिंह अरोरा ने कहा कि गायत्री शक्तिपीठ के तीन दिवसीय उक्त भव्यआयोजन में उनके समाज के लोग मंदिर में कार सेवा सहित शोभा यात्रा दिन सड़क पर झाड़-बुहार लगाएंगे।
महाकाल सेवक पवन डागा ने कहा कि भव्य मंगल कलश शोभायात्रा के दिन महाकाल यात्रा की तरह अखाड़ा प्रदर्शन,सिंघोला की झांझ- मंजीरे की टीम, भजन गायक मंडली, मां गायत्री की भव्य एंव आकर्षक झांकी के साथ बाजे-गाजे की धुन में महाकाल भक्त जन झूमते – नाचते नजर आएंगे।
बैठक को गायत्री परिवार के जुगल लड्ढा, बद्रीनाथ महोबिया, साहू समाज के कमल किशोर साहू, जैन समाज के मनोज बैद, मुरलीधर चौधरी,गगन लड्ढा, संतोष पटाक, श्री बजाज, अर्पण खंडेलवाल , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के राजेश जैन आदि ने संबोधित किया।
इस दौरान सभी आगत जनों ने उक्त तीन दिवसीय भव्य आयोजन में बढ़- चढ़ कर भूमिका निभाने की बात कही। शक्तिपीठ के बृजकिशोर सुरजन ने बताया कि 21 दिसंबर शुक्रवार को शहर में धूमधाम के साथ भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो गायत्री शक्तिपीठ से प्रारंभ होकर सुरजन गली होते हुए रामाधीन मार्ग, गंज लाइन महेश पर, भारत माता चौक, आजाद चौक गुड़ाखू लाइन जूनी हटरी होते हुए मानव मंदिर चौक पहुंचेगी व वहां से सिनेमा लाइन, भारत माता चौक से कामठी लाइन होते हुए पुनः गायत्री शक्तिपीठ पहुंच कर समाप्त होगी।