राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 9 दिसम्बर। खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन के सहसचिव यश खंडेलवाल ने बताया कि खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन के धर्म परायण सेवाभावी अध्यक्ष अर्पण खंडेलवाल के नेतृत्व में एक अभियान
“हर हर सुंदरम – घर घर सुंदरम का शुभारंभ किया जा रहा है
इस अभियान में नगर में रहने वाले समस्त खंडेलवाल स्वजातीय बन्धुओ के प्रतिष्ठान- घरों में श्री श्री 1008 समाज कुलभूषण संत शिरोमणि श्री सुंदरदास जी महाराज जी की फोटो प्रतिस्थापित की जा रही है प्रत्येक घर में संत श्री की फोटो हो व एकरूप फोटो से समाज के प्रत्येक जनों में सामाजिक एकता का भाव जागृत हो यही युवा संगठन का मुख्य उद्देश्य व हमारी भावना है
इस अभियान का शुभारंभ संस्कारधानी राजनांदगांव खंडेलवाल वैश्य समाज के माननीय अध्यक्ष श्री राजेश खंडेलवाल के निवास स्थान रामाधीन मार्ग से खंडेलवाल समाज कुलभूषण श्री श्री 1008 संत शिरोमणि सुंदरदास जी महाराज का पूजन अर्चन करते हुए दिनांक 5 दिसंबर 2024 रात्रि 8:00 बजे से किया गया ।
सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में समाज कुल भूषण श्री श्री 1008 संत शिरोमणि सुंदरदास जी महाराज की जय घोष करते हुए हर-हर सुंदरम घर घर सुंदरम अभियान का शुभारंभ किया खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन के कोषाध्यक्ष पराग खंडेलवाल ने बताया कि हर हर सुंदरम घर-घर सुंदरम का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक छोटे-छोटे नन्हे बच्चों एवं परिवार जनों तक खंडेलवाल समाज कुल भूषण श्री श्री 1008 संत शिरोमणि सुंदर दास जी महाराज का चित्र घर-घर व प्रतिष्ठान में हो तो एकता का भाव जागृत हो यही भावना है । उपरोक्त जानकारी खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन के प्रचार प्रभारी राम खंडेलवाल ने दी ।