बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 9 दिसम्बर। दिनांक 7 एवं 9 दिसंबर को एलसीआईटी ग्रुप के फार्मेसी महाविद्यालय एवं शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय प्रकृति परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें महाविद्यालय के 500 छात्राओं एवं कर्मचारियों का प्रकृति परीक्षण कर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य एवं जीवन शैली अपनाने हेतु सुझाव दिया गया। सभी को प्रमाण पत्र एवं प्रकृति की विस्तृत जानकारी ऐप के माध्यम से दी गई।
‘देश की प्रकृति प्रशिक्षण अभियान’ आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस 26 नवंबर को शुरू किया गया है जो की 25 दिसंबर तक चलेगा।
इस अभियान का उद्देश्य नागरिको में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना है। आयुर्वेद के अनुसार व्यक्ति की स्वास्थ्य प्रकृति समझना और उसके आधार पर जीवन शैली एवं आहार बिहार अपनाने से वह शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय से डॉ. रामेश्वर और उनकी टीम एवं एलसीआईटी फार्मेसी महाविद्यालय के डॉ. रितेश जैन, डॉ. संदीप गुप्ता, श्रीमती शुभी श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।