गोंदिया (अमर छत्तीसगढ़) 11 दिसम्बर। आडा आसान त्यागी, सामायिक स्वाध्याय के प्रणेता कठोर तप साधक शीतल राज मसा का बिहार निरंतर प्रतिदिन 10 से 15 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए आगे बढ़ रहा है । उन्हें मध्य प्रदेश के बैतूल पहुंचना है।
वह नए वर्ष के फरवरी के अंतिम सप्ताह तक बैतूल पहुंचने की संभावना है । आज उनके साथ बिहार में कांतिलाल बागरेचा, प्रकाश चंद बागरेचा, कमलेश वैद्य, नाथू लाल, राजेश बोथरा, सिद्धार्थ श्री श्रीमाल, तथा लगातार नियमित रूप से उनके साथ चल रहे राजू एवं विनोद शामिल है। शीतल मुनि के बिहार में रास्ते में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीण उनके सानिध्य प्राप्त कर रहे हैं तथा मांगलिक पाठ भी ग्रहण कर रहे हैं।