राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 12 दिसम्बर। गुजरात में आयोजित स्कूल गेम्स के नेशनल में प्रतिभावान तीरंदाजी के खिलाड़ी उपांशु राव ने तीसरा स्थान हासिल कर केवल राजनाँदगाँव ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर किया गौरवान्वित किया है। उपांशु राव के स्कूल नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली, आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग ने खिलाड़ी उपांशु को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव पुलिस लाइन में पुलिस विभाग एवं अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से उपांशु नि:शुल्क तीरंदाजी खेल का प्रशिक्षण ले रहा है। अपनी खेल प्रतिभा और कुशल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उसने इस मुकाम को हासिल किया है।
आर्चरी खेल में महंगे आधुनिक उपकरणों की वजह से अधिकांश खिलाड़ी इसकी व्यवस्था नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को तरासने के लिए आईबी ग्रुप द्वारा खिलाड़ियों को आधुनिक उपकरण प्रदान किए गए हैं। तीरंदाजी की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण के लिए आईबी ग्रुप ने 10 लाख रुपए की सहायता भी दी है।
आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली की सहायता से मिले संसाधनों से ही उपांशु ने प्रैक्टिस कर उसने अपने इस खेल को तराशा और स्कूल नेशनल गेम्स में देशभर से पहुंचे 1200 खिलाड़ियो में से तीसरा स्थान हासिल किया है।