लगातार तेजी से बढ़ती  ठंड में शीतल मुनि का नियमित विहार…. बैतूल की ओर बढ़ते कदम तुमसर से रामटेक की ओर

लगातार तेजी से बढ़ती ठंड में शीतल मुनि का नियमित विहार…. बैतूल की ओर बढ़ते कदम तुमसर से रामटेक की ओर

तुमसर (अमर छत्तीसगढ़‌) 14 दिसम्बर । आज चतुर्दशी शनिवार को आडा आसान त्यागी सामायिक स्वाध्याय प्रणेता शीतल राज मसा अपने रायपुर से बैतूल बिहार के लिए रोज 10 से 15 किलोमीटर चल रहे हैं । उनके साथ नियमित रूप से गुरु भक्त राजू एवं विनोद चल रहे हैं ।

शीतल मुनि गांव में पहुंच रहे जहां ग्रामीण भी दर्शन व मांगलिक पाठ का लाभ उनके संक्षिप्त सानिध्य के तहत प्राप्त कर रहे हैं। मुनिश्री के विहार में राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कुछ श्रावक भी चल रहे हैं । संभावना व्यक्त की जा रही है कि मुनिश्री अगले माह जनवरी 2025 के अंत तक बैतूल पहुंचेंगे। लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए भी मुनिश्री का बिहार व नियमित पैदल यात्रा चल रही है उनके साथ लोग भी चल रहे हैं ।

आज का विहार मांडगी से तुमसर, रामटेक की ओर। विहार का लाभ जयपुर , सवाईमाधोपुर, इंदौर, बैरछा, बालाघाट आदि क्षेत्र के गुरु भक्त अहोभाव से ले रहे हैं। बहुत बहुत अनुमोदना

कल शुक्रवार को रायपुर (छ.ग.), नागपुर एवं रामटेक के सुश्रावक गुरुदेव के दर्शनार्थ पधारे थे ।

Chhattisgarh