राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 14 दिसम्बर 2024। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा मोबाइल अकादमी कोर्स का संचालन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मोबाइल अकादमी कोर्स के तहत राजनांदगांव जिले को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजनांदगांव द्वारा शत-प्रतिशत मोबाइल अकादमी कोर्स पूर्ण करने पर सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में सभी के सामूहिक प्रयास से यह सफलता मिली है।
जिले की ओर से नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जंघेल, जिला प्रबंधक डाटा अखिलेश कुमार चोपड़ा, जिला डाटा सहायक श्रीमती प्रीति सिंह एवं सचिवालय सहायक रवि मेश्राम ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्राप्त किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि जिले में मितानिनों के लिए मोबाईल अकादमी कोर्स का संचालन किया जा रहा है।
इसी प्रकार मोबाइल सुविधा किलकारी जिसके माध्यम से आईवीआर कॉल से सभी गर्भवती माता को उनके गर्भावस्था के दौरान सभी प्रकार की सुविधा हेतु फोन कॉल से समस्त जानकारी प्रदान की जाती है। सभी गर्भवती माताएं निकट के स्वास्थ्य केंद्र में अपना पंजीयन एवं मोबाइल नंबर दर्ज कराकर किलकारी सेवाओं का नि:शुल्क लाभ ले सकतीं हैं।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संदीप ताम्रकार ने बताया कि किलकारी मोबाइल सेवा डिजिटल क्रांति से गर्भवती माताओं और नवजात शिशुओं की सेवाओं को बेहतर करने में आसानी हुई है। प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में मोबाइल एकेडेमी एवं किलकारी सेवा से सेवाओं में वृद्धि हुई है।