सड़कों में खड़ी गाड़ियों से सामान चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार…  11 लाख 31 हजार रूपये कीमत के गाड़ी सहित समान जप्त

सड़कों में खड़ी गाड़ियों से सामान चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार… 11 लाख 31 हजार रूपये कीमत के गाड़ी सहित समान जप्त

बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 15 दिसम्बर। एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही।

• जिला बेमेतरा, चौकी खण्डसरा पुलिस टीम की कार्यवाही।

• रात्रि में पेट्रोल पंप के पास खडे दो ट्रक का चक्का डिस्क सहित, बैटरी, जेक, रॉड एवं व्हीलपाना चोरी करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार।

चोरी गये 04 नग चक्का डिस्क सहित, 04 नग बैटरी, जेक,रॉड एवं व्हीलपाना, घटना में प्रयुक्त ट्रक जुमला कीमती करीबन 11 लाख 31 हजार रूपये सहित जप्त कर किया बरामद।

दिनांक 13.12.2024 को प्रार्थी नरेश साहू पिता भुखन साहू उम्र 42 साल साकिन वार्ड 15 नया पारा बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.12.2024 के रात्रि 09.00 बजे से 12.12.24 के सुबह 08.00 बजे मध्य ग्राम ओड़िया रूद्र पेट्रोल पंप के सामने खड़े 12 चक्का ट्रक क्र. सीजी 09 जेसी 8849 में लगे 04 नग चक्का डिस्क सहित कीमती 1,00,000/- रू. एवं ट्रक में लगे 02 नग बैट्री कीमती 14,000 रू, ट्रक में रखे जेक एवं रॉड, व्हील पाना कीमती 5000/- रू. एवं बाजू में खड़े फौराज साहू के हाइवा ट्रक क्र. सीजी 10 सी 8310 में लगे 02 नग बैट्री कीमती 12,000/- रू. को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 303 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

   उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी के विरूध्द्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश सिंह राजपूत को अपराध विवेचना हेतु चौकी स्टाफ के साथ लगाया गया।

   प्रकरण विवेचना के दौरान मिले साक्ष्य के आधार व मुखबीर सुचना एवं टेकनिकल टीम की सहायता से 01. रवि साहू साकिन उमरिया 02. दुर्गेश साहू, 03. धन्नू यादव, 04. कोमल साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 28 साल साकिनान डोड़की चौकी लिटिया थाना बोरी जिला दुर्ग को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को करना स्वीकार किये।

आरोपीगण के निशांदेही में प्रार्थी के ट्रक से चोरी किये 04 नग डिस्क सहित ट्रक का चक्का कीमती 1,00,000/- रूपये, 02 नग बैट्री कीमती 14,000/- रूपये एवं जेक, रॉड, व्हील पाना कीमती 5,000/- रूपये तथा फौहराज साहू के हाईवा से चोरी किये 02 नग बैट्री कीमती 12,000/- रूपये जुमला कीमती करीबन 1,31,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक 12 चक्का ट्रक सीजी 08 एबी 1806 कीमती 10 लाख रूपये, कुल जुमला कीमती 11,31,000 रूपये का मशरूका प्रकरण में जप्त कर बरामद किया गया।

आरोपीगण 01. रवि साहू पिता संतोष साहू उम्र 24 साल साकिन उमरिया चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा, 02. दुर्गेश साहू पिता सुरेश साहू उम्र 20 साल साकिन डोड़की चौकी लिटिया थाना बोरी जिला दुर्ग, 03. धन्नू यादव पिता भगोली यादव उम्र 19 साल साकिन डोड़की चौकी लिटिया थाना बोरी जिला दुर्ग, 04. कोमल साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 28 साल साकिन डोड़की चौकी लिटिया थाना बोरी जिला दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 14.12.2024 न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

 उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश सिंह, प्रधान आरक्षक शिवकुमार बंजारे, साइबर सेल प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह, आरक्षक ऐश्वर्य सिन्हा, महेन्द्र सोनवानी सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।
Chhattisgarh