छुरिया (अमर छत्तीसगढ) 16 दिसम्बर। विकास खंड छुरिया में डाँ शिल्पा मिश्रा जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी राजनांदगांव के आदेश अनुसार व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में रविवार को विकासखंड मुख्यालय छुरिया में डॉक्टर हेमलता वर्मा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरी शंकर पटेल, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी बसंत सिंह राजपूत, फार्मासिस्ट भरत सिंह सूर्यवंशी, फार्मासिस्ट के द्वारा विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर बीपी, मधुमेंह व अन्य रोगो का टेस्ट कर उपचार किया गया।
इस दौरान डाँ हेमलता वर्मा, डाँ गौरी शंकर पटेल ने लोगो का प्रकृति परीक्षण किया गया।
उक्त शिविर में 55 लोगों का प्रकृति परीक्षण किया गया एवं 255 लोगों का आयुर्वेद में उपचार कर दवाई वितरण कर लोगो को आयुर्वेदिक दवाइयों का अधिक से अधिक उपयोग कर पूर्ण स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।