शीतल मुनि का बिहार महाराष्ट्र के रामटेक की ओर, अगले माह पहुंचेंगे बैतूल

शीतल मुनि का बिहार महाराष्ट्र के रामटेक की ओर, अगले माह पहुंचेंगे बैतूल

रामटेक(अमर छत्तीसगढ) 16 दिसम्बर। आडा आसन त्यागी, सामायिक स्वाध्याय के प्रणेता, कठोर तपसाधक शीतल राज मसा का बिहार निरंतर प्रतिदिन 10 से 15 किलोमीटर की पद यात्रा के साथ आगे बढ़ रहा है। इस बीच भीषण ठंड भी पड़ रही है ।

उन्हें मध्य प्रदेश के बैतूल पहुंचना है उनके साथ नियमित रूप से राजू, विनोद तथा राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के कुछ लोग भी आगे बढ़ रहे हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीण जैन मुनि श्री के लाभ का दर्शन प्राप्त कर रहे हैं। मुनि श्री भी मांगलिक पाठ प्रदान कर रहे हैं।

पूज्य गुरुदेव के आज के दर्शन वंदन एवं नमन

आज का विहार सलाई खुर्द से कांदरी ग्राम से रामटेक की और आगे बैतूल । आज विहार मे जयपुर, सवाई माधोपुर, इंदौर, बालाघाट एवं आमगांव आदि के सुश्रावक बहुत ही अहोभाव से सेवा दे रहे हैं।


स्वार्थ त्याग की कठिन तपस्या, बिना खेद जो करते हैं।
ऐसे ज्ञानी साधु जगत के, दुःख समूह को हरते हैं।
आज के दर्शन,वंदन एवं नमन
कठोर तप साधक, वचन सिध्दि धारक, आडा़ आसन त्यागी, सूर्य आतापनाधारी, परम,पूज्य गुरूदेव श्री शीतलराज जी म. सा. आज 16/12/2024 को प्रातः सालईखुर्द से विहार कर जाम होते हुऐ कान्द्री स्थित श्री शिव मंदिर मे विराजित है रात्रि विश्राम यही रहेगा ।कल रामटेक की ओर प्रातः विहार होगा।आपके आहार विहार एवं उपवास,मौन साधना की सुखसाता पुछते हुऐ विधिवत् वंदन है🙏ज्ञात हो कि वनों से
विहार रायपुर से बैतूल की ओर जयपुर , सवाई माधोपुर, इन्दौर,बालाघाट ,रायपुर से कान्तिलाल बागरेचा, नाथूलालजी, प्रकाश कोठारी, अनिल भण्डारी, मिसेस़ कोठारी, सोहन वैध, गौतमचंद कोठारी, डालचंद चोरडि़या, उमेदमल सुराणा, सुरेश सिंघवी, विजय सचेती, शशाँक नाहटा, संयम सिंघवी, कमलेश वैध, ,राजु, विनोद, संजय जैन सभी श्रावक गण बहुत ही अहोभाव से विहार सेवा का लाभ ले रहे हैं।

Chhattisgarh