राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 16 दिसम्बर। स्वास्थ्य विभाग जिला राजनांदगांव द्वारा आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर का आयोजन मंगलवार 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दीनदयाल नगर चिखली स्थित नगर झेरिया यादव समाज के सामाजिक भवन में किया जा रहा है।
डॉ .नेतराम नवरतन , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला राजनांदगाव द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार डॉ. बी. एल. तुलावी , जिला नोडल अधिकारी, आयुष्मान भारत, जिला राजनांदगाव के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 से अधिक आयु वाले सीनियर सिटीजन का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन एवं 70 वर्ष से कम आयु वाले पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु उक्त एकदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।
छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के राजनांदगांव महानगर इकाई के अध्यक्ष गरीबाराम यादव, महामंत्री सुदेश यादव, नगर निगम पार्षद श्रीमती जया दुर्गेश यादव एवं श्रीमती खेमिन राजेश यादव ने यादव समाज के स्वजातीय जनों तथा आम नागरिकों से उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाने की अपील की गई है।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड , आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि समस्त वर्ग के हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड का पंजीयन निःशुल्क किया जावेगा।
अधिक जानकारी के लिए समाज के महामंत्री सुदेश यादव (9827185595), सूर्यकान्त वर्मा (7999055174), जीत कुमार (7000437543) एवं नागेश्वर साहू (6268882139) से संपर्क किया जा सकता है।