अकलतरा(अमर छत्तीसगढ) 18 दिसम्बर। श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल के संयुक्त तत्वाधान में एन.एस.एस. का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम- झलमला में आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें कार्यक्रम अधिकारी अरविंद मिरी एवं सुश्री दुर्गा टंडन के निर्देशन में “मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” पर आधारित 100 से अधिक एन.एस.एस. के युवा स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम में विभिन्न जगहों पर साफ-सफाई एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
आज 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती पर विशेष बौद्धिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, आज के इस कार्यक्रम में के.डी. वैष्णव (पूर्व प्राचार्य राजकुमार सिंह उच्च.माध्य.विद्या.अकलतरा) ने जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बहुत ही सरल तरीके से बताया, विपिन पांडे (प्राचार्य, महावीर बाल संस्कार केंद्र अकलतरा) ने वर्तमान परिवेश में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका का वर्णन किया, आशीष मिश्रा (प्रभारी प्राचार्य, शास. उच्च. माध्य. शाला अमोरा) ने समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका पर बल दिया अंत में नरेंद्र कश्यप (यूनिसेफ युवोदय कार्यक्रम, विकासखंड समन्वयक अकलतरा) ने समुदाय में स्वयंसेवक की भूमिका और युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की।
ज्ञात हो कि प्रतिदिन 02:00 बजे से 04:00 बजे तक संगोष्ठी का कार्यक्रम एवं रात्रि 08:00 बजे से भजन कीर्तन, कवि सम्मेलन के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवकों के द्वारा किया जा रहा है। आज सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वच्छता संदेश दिया।
आज के कार्यक्रम में संस्था के संचालक डॉ.जे.के. जैन, सचिव अंकित जैन, प्राध्यापक डॉ.प्रतिमा रानी द्विवेदी, डॉ.राकेश सोनी, संतोष कुमार ध्रुव, संजीव चौहान, अरविंद मिरी, श्रीमती श्वेता सिंह चंदेल, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, अनुज जैन, श्रीमती संध्या सिंह, साक्षी ओयाम, जागृता चौबे, ईशिका सोनी, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप, साक्षी श्रीवास, अशोक पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, पायल दास, सौरभ जायसवाल, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वासराम कश्यप, राजेश महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं कविता, हेमंत, शारदा, साहिल, उमेंश, सत्यम, दुर्गेश, रोहिणी, नेतृत्ता, पूनम, रश्मि सहित समस्त ग्रामवासी, हाईस्कूल के स्टॉफ, पूर्व माध्यमिक शाला के स्टॉफ एवं एन.एस.एस. इकाई के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।