जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे विभिन्न संविदा पदों पर आवेदन आमंत्रित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे विभिन्न संविदा पदों पर आवेदन आमंत्रित

बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 20 दिसम्बर 2024:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशा निर्देशों के परिपालन में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा (छ०ग०) के अंतर्गत संचालित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के अंतर्गत कार्यालय हेतु अतिरिक्त मानव संसाधनों (कौसिलों / स्टाफ) की नवीन पद पर लीगल एड डिफेंस कौसिल का कार्यकाल जारी आदेश/नियुक्ति दिनांक से जिले में अनुबंध के आधार पर शुरू में 02 वर्ष की अवधि के लिए होगा,

तत्पश्चात् कार्यकाल का वार्षिक विस्तार संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित होगा। कार्यालय सहायक / क्लर्क एवं भृत्य का कार्यकाल जारी आदेश/नियुक्ति दिनांक से अनुबंध के आधार पर 01 वर्ष की अवधि के लिए होगा। संविदात्मक नियुक्ति हेतु अर्हता प्राप्त करने वाले कौंसिलों / अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में पृथक-पृथक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना है।

इसके अंतर्गत डिप्टी चीफ एलएडीसीएस के 02 पद, असिस्टेंट एलएडीसीएस के 04 पद, कार्यालय सहायक/क्लर्क के 02 पद एवं भृत्य के 02 पद पर आवेदन आमंत्रित किया गया है |


आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा कार्यालय में सीधे उपस्थित होकर एवं डाक के माध्यम से भी स्वीकार किए जायेंगे । संपूर्ण विज्ञापन एवं मानदेय संबंधी निर्देश जिला न्यायालय बेमेतरा के वेबसाईट districts.ecourts.gov.in/bemetara के साथ ही साथ जिला न्यायालय बेमेतरा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया गया है।

Chhattisgarh