नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 302 मरीजो ने लाभ पाया

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 302 मरीजो ने लाभ पाया

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 21 दिसम्बर।
राजनांदगांव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर 21 दिसंबर शनिवार प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थान – परशुराम भवन मठपारा रोड, राजनांदगांव में आयोजित किया गया ।चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि देवी स्वरूपा नन्ही बालिका द्वारा उद्घाटन किया किया गया। सर्वप्रथम भगवान गणपति पूजन व आयोजन स्थल में विराजित भगवान परशुराम की पूजन अर्चन करते हुए आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि नन्ही बालिका को तिलक व दुपट्टा पहना कर प्रतीक चिन्ह भेट कर आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया ।

राजनांदगांव सेवा समिति का निशुल्क चिकित्सा शिविर अभूतपूर्व सफलता के साथ 302 मरीज जिसमें हर उम्र के मरीजों ने लाभ प्राप्त किया मरीजों की सेवा में समर्पित डॉ. शैलेश केलकर (स्पाइन एण्ड न्यूरोसर्जन नागपुर) ने 50 मरीज, डॉ. रोमिल जैन (पेट एवं यकृत रोग विशेषज्ञ), ने31 मरीज, डॉ. योगेश सोनी (आर्थो- हड्डी रोग विशेषज्ञ), ने 46 मरीज, डॉ. मिथिलेश शर्मा (नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ), ने 96 मरीज, डॉ. शिरिश अग्रवाल (मुँख एवं दंत रोग विशेषज्ञ), ने 26 मरीज, डॉ. अनिमेष गाँधी (शिशु रोग विशेषज्ञ) ने 53 मरीजों को अपनी सेवाओं से लाभान्वित किया ।

सभी पधारे सम्मानित डॉक्टरो एवं समाजसेवी श्रीमती किरण अग्रवाल सहित श्री मारवाड़ी गौड़ ब्राह्मण समाज के कार्यकारिणी सदस्य संतोष शर्मा, नंदकिशोर पटाक का संस्कारधानी राजनांदगांव सेवा समिति की ओर से संस्कारधानी के संस्कारों के अनुरूप तिलक लगाकर व अंग वस्त्र दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार करते हुए प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।

आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए श्री मारवाड़ी गॉड ब्राह्मण समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया गया नागपुर से पधारे डॉक्टर शैलेश केलकर ने कहा कि संस्कारधानी राजनांदगांव सेवा की भूमि है ।यहां मुझे सेवा का अवसर मिला उसके लिए राजनांदगांव सेवा समिति को मेरा साधुवाद आपकी सेवा अविस्मरणी रहेगी।

इस शहर में 302 मरीज ने लाभ प्राप्त किया यह राजनांदगांव सेवा समिति के निशुल्क चिकित्सा शिविर की अभूतपूर्व सफलता है। आपकी सेवा को मेरा नमन नि:शुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में संस्कारधानी के सेवाभावी कार्यकर्ता डॉ. मिथिलेश शर्मा, संतोष पटाक, सौरभ खंडेलवाल, मौसमी शर्मा, मधु अग्रवाल, ममता शर्मा रचना महेश मेनन, श्वेता शर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण रही । उपरोक्त जानकारी सौरभ खंडेलवाल द्वारा दी गई है।

Chhattisgarh