कलश आवासीय परिसर में सामुदायिक भवन एवं उद्यान हेतु हुवा भूमि पूजन

कलश आवासीय परिसर में सामुदायिक भवन एवं उद्यान हेतु हुवा भूमि पूजन

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 21 दिसम्बर। कलश आवासीय परिसर में सामुदायिक भवन एवं उद्यान हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के लिए उनकी ओर से 25 लाख रुपए की घोषणा की गई थी, इस कार्यक्रम में अन्य अतिथि के रूप में, बिलासपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी, पार्षद श्याम साहू, पार्षद राजेश डिसूजा, नगर निगम के जोन कमिश्नर भूपेंद्र उपाध्याय, चंद्र प्रकाश मिश्रा के साथ ही कॉलोनी से पवन अग्रवाल, संजय पाठक भी उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में स्वागत गान सुश्री अतुल्या कोचर ने प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी के जैन ने किया, पूरे कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्र के इंजीनियर आशीष गुप्ता के द्वारा किया गया ।

Chhattisgarh