बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 21 दिसम्बर। ‘‘नशीली दवाओं के अवैध व्यापार के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही: अधिकारी/कर्मचारी हुये पुरूष्कृत’’ दिनांक 26.09.24 को दो आरोपियों पृथक-पृथक 600 नग अल्प्राजोलाम नशीला टेबलेट तथा 296 नग नशीला टेबलेट नाईट्राजेपाम बरामद कर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 924/24 धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। विवेचना में यह तथ्य उजागर किया गया कि गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी नामक महिला के द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री कराई जा रही है। अतः नशीले पदार्थों की आपूर्ति के स्त्रोत तक पहुंचने के लिये आसूचना तंत्र सक्रिय कर दिनांक 21.10.24 को गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी की मुंहबोली बेटी को एक्टिवा में परिवहन करते हुये 150 एम्पुल ब्रुफोनाफिन इंजेक्शन व विक्रय की राशि 5500 रूपये, एप्पल मोबाईल, पेन कार्ड सहित पकड़ा गया तथा थाना सिविल लाईन बिलासपुर में अपराध क्रमांक 1004/24 धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। नशे के इस अवैध व्यवहार की मुख्य सूत्रधार गिन्नी उर्फ गोदावरी को बेनकाब कर इस प्रकार अर्जित अवैध धनराशि से जमीन, मकान एवं वाहन खरीदना उजाकर कर कार्यवाही की गई है। सामाजिक बुराई नशाखोरी के उन्मूलन हेतु इस कार्यवाही की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली एवं श्री निमितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, बिलासपुर को प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया है। साथ ही बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही में लगन एवं परिश्रम से कर्तव्य निष्पादन पर उ.नि. अवधेश सिंह, उ.नि. अमृत साहू, आर. 1186 राकेश बंजारे एवं आर. 1008 मुकेश वर्मा को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरूस्कार से पुररूष्कृत किया गया।
*‘‘नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश: अधिकारी/कर्मचारी हुये पुरूष्कृत’’*
थाना सिविल लाईन बिलासपुर में पंजीबद्ध 04 अपराधिक प्रकरणों में आरोपीगण कपिल शंकर गोस्वामी, गुरूशंकर दिव्या, पुरूषोत्तम तिवारी एवं राजेन्द्र पलांगे के द्वारा प्रार्थियों को नाकरी पर लगाने का प्रलोभन देकर करोड़ों की धोखाधड़ी की गई। प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे फर्जी नियुक्ति पत्र, फर्जी सील मुहर, सेवा पुस्तिका, इकरारनामा, अंकसूची एवं नगदी रकम बरामद किया गया है। इस कार्यवाही में लगन एवं परिश्रम से कर्तव्य निष्पादन पर निरीक्षक सुम्मत राम साहू, थाना प्रभारी सिविल लाईन की सेवा पुस्तिका में प्रशंसा दर्ज कर स.उ.नि. चंद्रकांत डहरिया, आर. 1282 वीरेन्द्र राजपूत, आर. 534 देवेन्द्र दुबे, आर. 1059 रितेश मिश्रा, आर. 694 पुन्नी खाण्डे, आर. 1139 चंद्र प्रकाश भारद्वाज, आर. 1498 केशव मार्कों, म.आर. 1157 आशा नेताम एवं आर. 772 नीलकंठ जायसवाल को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॅा. संजीव शुक्ला द्वारा रेंज के जिलों को दिये गये हैं। बिलासपुर रेंज के जिलों में अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त करने वाले नशे के सौदागरों के विरूद्ध लगातार सख्त से सख्त कार्यवाहियॉं की जा रही हैं। इसमें मुख्य रूप से नशे के स्त्रोत का पता लगा कर नशे के व्यापार को समूल नष्ट करने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। नशे की सामग्री बेचने वाले आदतन अपराधियों के विरूद्ध विशेष रूप से स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाहियॉं कर प्रकरण संभागायुक्त बिलासपुर को भेजे जा रहे हैं। बिलासपुर रेंज में अब तक कुल 77 प्रकरणों में सर्वाधिक 25 प्रकरण जिला बिलासपुर द्वारा इस अधिनियम के अंतर्गत प्रस्तुत किये गये हैं। इसके अलावा अन्य जिला कोरबा से 21, जिला सक्ती से 13, जिला जांजगीर-चांपा से 7, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 5, जिला रायगढ़ से 4 एवं जिला मुंगेली व जिला सारंगढ़ से 1-1 प्रकरण संभागायुक्त, बिलासपुर के समक्ष कार्यवाही हेतु भेजे गये हैं। इनमें संभागायुक्त बिलासपुर द्वारा इस तरह के आदतन नशे के व्यापार लिप्त 12 प्रकरणों में जेल वारंट जारी जेल में निरूद्ध किया गया है ताकि वह स्वच्छन्द रहकर नशे का व्यापार न कर सकें। पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के द्वारा बताया गया कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं गृहमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश में नशे को समूल नष्ट करने प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं, स्पष्ट रूप से यह भी निर्देशित किया गया है कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। शासन की नशा विरोधी मुहीम में बिलासपुर रेंज के पुलिस अधीक्षकों द्वारा कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है, जिससे समाज में व्याप्त इस बुराई को समाप्त कर नशा मुक्त सामाजिक वातावरण निर्मित हो सके।अभी पिछले दिनों बिलासपुर पुलिस ने नशे के आदतन सौदागरों की सम्पत्ति जप्त की है जो प्रदेश में पहली कार्यवाही है ।