बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 22 दिसम्बर। यादव एकता समिति बिलासपुर के द्वारा समाज की बैठक रखी गई । यादव भवन इमली पारा में इस बैठक 2024 में युवक युवती परिचय सम्मेलन ओर वैवाहिक ग्रुप के माध्यम से अभी तक 300 सौ से ज्यादा कि शादी लग चुका है । 2025 में यादव समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में कार्यक्रम को लेकर विशेष रूप से बैठक हुआ ।
यादव एकता समिति बिलासपुर छ.ग के द्वारा प्रमुख रूप इस बैठक में संभाग अध्यक्ष शंकर यादव ने बताए कि आने वाले दिन में 2025 में यादव समाज का युवक युवती की शादी लगाने के 400 सौ के ऊपर शादी लगाने का संकल्प है ।
वैवाहिक ग्रुप यादव एकता समिति बिलासपुर छ.ग के द्वारा, शरद यादव संरक्षक मनीष यादव,अक्षय यादव, रमेश यादव वीरेंद्र यादव, सतीश यादव नंदकिशोर यादव, पवन यादव, महेश यादव आशुतोष यादव, मनीष यादव लक्ष्मी नारायण यादव, परदेशी यादव, मनीराम यादव, गोपाल यादव, श्रीमति राजेश्वरी यादव , ज्योति यादव, मंजू यादव, ममता यादव, गीता यादव, रेखा यादव, चंद्रकला यादव,जानकी यादव, ममता यादव, जानकी यादव, सरिता यादव, किरण यादव राजकुमारी यादव, रंजिता यादव समस्त यादव समाज बिलासपुर