राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 22 दिसम्बर। प्रार्थी के लिखित आवेदन पर से थाना लालबाग में आरक्षक भर्ती संवर्ग मे अभ्यार्थीयों को मशीन में छेड़खानी कर अंक में लाभ दिलाने की बात पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 568/24 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल चैटिंग मेसेज एवं गवाहो के बयान पर से आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आरोपी 01. पवन साहू 02. नुतेश्वरी धु्रर्वे 03. आरक्षक धर्मराज मरकाम 04. आरक्षक योगेश ध्रुर्वे 05. महिला आरक्षक पुष्पा चंद्रवंशी 06. महिला आरक्षक परिधि को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मामले की विवेचना जारी है अन्य किसी के भी खिलाफ सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी |