बसन्तपुर और मिलचाल का मैच 4-4 गोल से रहा ड्रा..खेलो इंडिया राजनांदगांव ने नागपुर को 9-0 गोल से पराजित किया.. रोमांचक मैच मे डीएचए राजनांदगांव ने साईं सेंटर राजनांदगांव को 2-1 से पराजित किया…जांजगीर चाम्पा ने कलकत्ता बंगाल की टीम को 4-2 से हराया

बसन्तपुर और मिलचाल का मैच 4-4 गोल से रहा ड्रा..खेलो इंडिया राजनांदगांव ने नागपुर को 9-0 गोल से पराजित किया.. रोमांचक मैच मे डीएचए राजनांदगांव ने साईं सेंटर राजनांदगांव को 2-1 से पराजित किया…जांजगीर चाम्पा ने कलकत्ता बंगाल की टीम को 4-2 से हराया

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 23 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ हॉकी और जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में रुद्रारक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित की जा रही छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता में प्रतियोगिता के तीसरे दिन 4 मैच खेले गए।

पहला मैच मिनी बालक वर्ग में बसन्तपुर विरुद्ध मिलचाल के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीम 4-4 गोल की बराबरी पर रही मिलचाल कि ओर से प्राण साहू ने 2 गोल तुलेस्वर और राशि ने 1-1 गोल किया वही बसन्तपुर की ओर से नमन देवांगना ने 2 गोल हीना और देवेंद्र ने 1-1 गोल किये।

आज का दूसरा मैच (बालक वर्ग) मे हॉकी नागपुर विरुद्ध खेलो इंडिया सेंटर राजनांदगांव के मध्य खेला गया जिसमे राजनांदगाँव की टीम ने नागपुर के टीम को एकतरफा मुकाबले मे 9-0 गोल से पराजित किया। खेलो इंडिया राजनांदगांव ने सुरुवती समय से अटैकिंग खेल का प्रदर्शन किया।

खेलो इंडिया राजनांदगांव की ओर से आदर्श ने 4 गोल मोहम्मद सोएब और अभिषेक यादव ने 2-2 गोल और गुलशन यादव ने 1 गोल किया। आज का तीसरा मैच साईं सेंटर राजनांदगाँव विरुद्ध डीएचए राजनांदगांव (बालिका वर्ग) के मध्य खेला गया जिसमे डी एच ए राजनांदगाँव ने 2-1 से जीत दर्ज की।

डी एच ए की ओर से मधु सिदार एवं दामिनी कुशरो ने 1-1 गोल तथा भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से अंजलि एक्का ने अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन का अंतिम मैच खेलो इंडिया सेंटर जांजगीर चाम्पा विरुद्ध खालसा क्लब कलकत्ता के मध्य खेला गया।

इस मैच मे जांजगीर चाम्पा की टीम ने कलकत्ता बंगाल की टीम को 4-2 से पराजित किया। जांजगीर चाम्पा की ओर से पियूष एवं विकास ने 2-2 गोल तथा कलकत्ता की टीम से आदित्य मेरावी एवं सौरभ यादव ने 1-1 गोल किया।

रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग के प्रत्येक मैच मे मैन ऑफ़ द मैच के पुरुस्कार के रूप मे देश की प्रतिष्ठित हॉकी स्टिक जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी खेलते प्रदान की जा रही है। मैन ऑफ़ द मैच को प्रदान किये जा रहे फ़्लैश हॉकी स्टिक अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता वाली स्टिक है जिसे भारतीय हॉकी टीम के अनेक सितारे खेलते । भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत भी इसी हॉकी स्टिक से खेलते है।

मैच पूर्व खिलड़ियों से परिचय प्राप्त करने वाले अतिथियों मे छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी,शिवनारायण धकेता सचिव जिला हॉकी संघ,कुतबुद्दीन सोलंकी, गौरव खंडेलवाल, एन आई एस हॉकी अनुराज श्रीवास्तव,अशोक मोरे, तिलकनारायण देवांगना, ब्रम्हानंद चौबे,अनिमेष गांधी, सुनीता सिंह, रश्मि सिंह, शैलेन्द्र तिवारी, मयूर भानुसाली एवं जय छाबड़ा शामिल थे ।

इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी प्रकाश शर्मा अजय झा नीलम चंद जैन गुणवंत पटेल प्रिंस भाटिया, भागवत यादव, योगेश द्विवेदी, राजेश निर्मलकर, इंद्रपाल सिंह, शकील, दिलीप रावत अहमद, किशोर धीवर, अभिनव मिश्रा, पीयूष वर्मा, हारुन खान, दीपेश चौबे एवं आशीष सिंह उपस्थित रहे।

आज के मैच

पहला मैच 12.00 बजे चिखली विरुद्ध बसन्तपुर (मिनी बालक वर्ग)

दूसरा मैच 1:00 बजे भारतीय खेल प्राधिकरण राजनांदगाँव विरुद्ध साई सेंटर राजनांदगाँव (बालिका वर्ग)

तीसरा मैच 02:00 बजे खेलो इंडिया बिलासपुर ब विरुद्ध खालसा क्लब कलकत्ता (बालक वर्ग)

चौथा मैच 3.00 बजे हॉकी दुर्ग विरुद्ध खेलो इंडिया राजनांदगांव (बालक वर्ग)

पांचवा मैच 4.00 बजे डीएचए राजनांदगांव विरुद स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर (बालिका)

Chhattisgarh