राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 25 दिसम्बर 2024। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती तथा सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर जिले में अटल परिसर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए तथा वर्चुअल माध्यम से राजनांदगांव जिले में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े।
इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय ने आज राजनांदगांव शहर के वर्धमान नगर में अटल परिसर का भूमि पूजन किया तथा कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री रमेश पटेल, श्री शिव वर्मा, श्री सुमित भाटिया, श्री देवशरण सेन, श्री गगन आईच, सुश्री आभा तिवारी, सुश्री मणिभास्कर गुप्ता, श्री आलोक बिंदल, श्रीमती खेमीन यादव सहित अन्य पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में राजनांदगांव शहर के वार्ड नंबर 19 जीई रोड किनारे मनराज होण्डा शोरूम के समीप अटल परिसर निर्माण कार्य के लिए 50 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत पेडस्टल, एमएस रेलिंग, सीमेंट म्यूरल, लैण्ड स्केपिंग कार्य सहित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की धातु से निर्मित मूर्ति की स्थापना की जाएगी।

इस दौरान वर्धमान नगर में आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवन यात्रा को प्रदर्शित किया गया तथा अवदानों का स्मरण किया गया। विशेषकर उनकी ख्याति प्राप्त कविता क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्तव्य पथ पर जो मिला, ये भी सही वो भी सही, वरदान नहीं मागंूगा, हो कुछ भी पर हार नहीं मानूंगा… कविता का पाठ किया गया। कारगिल युद्ध विजय, पोखरण में परमाणु परीक्षण एवं अन्य उपलब्धियों व यादों को स्मरण किया गया।