रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 28 दिसम्बर। पुलिस द्वारा ऑन लाईन से लाखों की ठगी करने वाले साइबर फ्रॉड आरोपी को धनबाद झारखण्ड से गिरफ्तार किया ।
ऑन लाईन विदेशी समान मंगवाने उस समान पर डिलवरी चार्ज कस्टम टैक्स के नाम पर सायबर ठगी ।
02.प्रार्थीया महिला को कॉल कर फोन पर अपना दुर का रिस्तेदार होना बताकर भेजा गया समान
दुसरे आरोपी द्वारा अपने आप को कस्टम आफिसर होना बताकर लिया गया पैसा
04.आरोपी के द्वारा धोखाधडी का रकम किसी अन्य व्यक्तियों के नाम पर दर्ज खातो मे लिया जाता था । जिसमे सभी आरोपियो के अपना अपना बैंक खाता का नबंर एंव एटीएम कार्ड दिया गया था ।
सभी आरोपी खाता धारको को आये हुये फ्राड के रकम पर हर ट्रांजेक्शन पर मिलता था कमीशन
आरोपी साकुर अहमद द्वारा सभी खातो के एटीएम मशीन से पैसा निकाला जाता था ।
निकाले गये पैसो को अन्य आरोपियो के खातो मे सीडीएम मशीन के सहायता से भेजा जाता था पैसा ।
विवरण – इस प्रकार है कि प्रार्थिया अनुराधा सिंह दिनांक 12.05.24 को रात में करीबन 11.00 बजे अज्ञात मोबाईल नबर से फोन कर अपने आप को ऑन लाईन समान ज्वैलरी, मोबाईल कपडा आदि बेचने का काम बताकर प्रार्थीया के द्वारा ऑन लाईन समान मगवाने पर प्रार्थिया के साथ कस्टम डियुटी चार्ज एवं अन्य चार्ज लगना बताकर आरोपी द्वारा दिये भारतीय स्टेट बैंक के अलग अलग खातो मे पैसा डलवाया गया है ।
जिसमे प्रार्थीया के द्वारा सभी खातो मे अलग अलग किस्त में कुल 25,20,700/- रुपये भेजा गया है आरोपी खाता धारको के द्वारा प्रार्थिया के साथ समान मंगवाने, कस्टम डियुटी के चार्ज लगने के नाम पर छलपूर्वक धोखाधडी पाये जाने पर रिपोर्ट पर थाना आमानाका में अपराध क्रमाक 258/24 धारा 420 भादवि 66 D आई टी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
अपराध कायमी बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी आमानाका को टीम गठित कर प्रकरण मे साक्ष्य एकत्रित कर सलिप्त आरोपीयो को यथाशीघ्र गिरफ्तार करते हुये कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया ।
प्राप्त निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुये थाना आमानाका से टीम धनबाद झारखंड रवाना होकर झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर सीएसपी अमन झा के साइबर दिशानिर्देशों से साइबर ठगी मे संलिप्त सभी आरोपीगण को अलग अलग स्थानों से रेड की कार्यवाही की गई आरोपीगण को जैसे ही छत्तीसगढ़ पुलिस की आने की भनक लगती थी वैसे वैसे आरोपीगण अपना मोबाइल स्विच ऑफ करने लगे ऑनलाइन फ्राड में संलिप्त आरोपीगण को रेड की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड बाद रायपुर न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया बाद पूछताछ कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है ।
प्रकरण मे अन्य संलिप्त आरोपीयो की जानकारी एकत्रित की जा रही है । आरोपीगण से पूछताछ करने पर पताचला है कि देश के अलग अलग स्थानों पर साइबर अपराधी फ्रॉड कर रहे है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा
नाम आरोपीगण :-
साकुर अहमद पिता मिन्हाज अंसारी उम्र 24 साल निवासी ग्राम कचर्रा पोस्ट भाटडीह ओ.पी थाना महुदा जिला धनबाद झारखण्ड ।
राजा मुराद पिता सुल्तान उर्फ फकरूदिन अंसारी उम्र 24 साल निवासी ग्राम कपूरिया पोस्ट कपूरिया थाना कतरास जिला धनबाद झारखण्ड अरसद अंसारी पिता असरफ हुसैन उम्र 21 साल साकिन ग्राम कचर्रा पोस्ट भांटडीह ओ.पीथाना महुदा जिला धनबाद झारखण्ड ।मोह.सबा करीम पिता अफताब आलम उम्र 21साल साकिन ग्राम भेलाटांड थाना जोगता जिला धनबाद झारखण्ड ।
उक्त कार्यवाही मे थाना आमानाका से निरीक्षक सुनील दास थाना प्रभारी , सउनि रमेशचंद यादव , प्र आर 2591 संजय सिंह , प्र.आर उत्तम सोनी ,आर अशीष शुक्ला ,क्राइम महिपाल राजपूत,दुष्यंत सोनवानी दीपक पाण्डेय , गुलशन चौबे नव आरक्षक सावित्री साहू की महत्तव पुर्ण भुमिका रही ।