राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 31 दिसम्बर।
जिले के डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमतरा आरएमए रूरल मेडिकल अस्सिटेंट श्रीमती धनेश्वरी देवांगन के विरुद्ध शिकायत जांच सहित पाए जाने के बावजूद उसे हटाया नहीं जा रहा है। इस पर गांव के प्रतिनिधियों सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित तथा मितानिन व आम ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नाराजगी व्याप्त थी।
संयुक्त हस्ताक्षर पत्र में ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर नेतराम नवरत्न से मांग की थी कि ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्रीमती देवांगन को तत्काल हटाकर कोई दूसरा आरएमए पदस्थ करें। शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने कलेक्टर से भी शिकायत की है जिस पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे।
इसी कड़ी में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज 31 दिसंबर को आदेश क्रमांक / एन.एच.एम. / एच.आर./2024/893 द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत श्रीमती धनेश्वरी देवांगन, ग्रामीण चिकित्सा सहायक (RMA), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करमतरा, वि.ख. डोंगरगांव को ग्रामीण जन एवं स्टॉफ द्वारा प्राप्त शिकायत के अनुसार प्रशासकीय आधार पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमड़ीबोड़ विकासखण्ड डोंगरगांव जिला राजनांदगांव छ.ग. में कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। जिसको लेकर ग्रामीण सहित स्टाफ में हर्ष का माहौल है।