एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने लोलेसरा संत समागम मेला में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने दिए निर्देश

एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने लोलेसरा संत समागम मेला में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने दिए निर्देश

• एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने लोलेसरा संत समागम मेला स्थल में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने डियुटी में लगे प्रभारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रिफिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

• संत समागम मेले में यातायात व पार्किंग व्यवस्था बनाये रखने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

• संत समागम मेले में सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

• मेला प्रांगण एवं मेला बाजार स्थल में होगा पुलिस सहायता केन्द्र आमजनो को मिलेगा सहयोग।

• मेला स्थल में अलग से महिलाओं के लिए होगा महिला सहायता केन्द्र ।

• बाईक/पैदल पेट्रोलिंग, नेशनल हाईवे यातायात/पार्किंग/रोड/ड्राप गेट एवं बायपास, प्रवेश द्वार, मंच, सभा एवं मेला स्थल, भोजन स्थल, झुला व बाजार व्यवस्था सहित सादी वर्दी मे भी रहेंगे पुलिस बल तैनात।

आज दिनांक 31.12.2024 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने लोलेसरा में आयोजित होने वाले चार दिवसीय संत समागम मेला स्थल की सुरक्षा, यातायात/पार्किंग व्यवस्था को लेकर डियुटी में लगे प्रभारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रिफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिसमें सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा मेला के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। लोलेसरा में होने वाले आयोजन की विशालता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश से ही नहीं, अन्य प्रदेशों से भी काफी तादाद में कबीर पंथ के अनुयायी शामिल होते हैं।

उन्होने कहा कि मेले में महिला मार्केटिंग मे लगे दुकानों एवं ज्यादा भीड-भाड वाले स्थानों में पुलिस बल तैनात करने ताकि चोरी जैसे वारदात न हो पाये। मेला प्रांगण एवं मेला बाजार स्थल में पुलिस सहायता केन्द्र एवं महिलाओं के लिए अलग से महिला सहायता केन्द्र स्थापित करने निर्देश दिये।

ताकि आमजनो को सहयोंग मिल सके। तथा किसी प्रकार की परेशानी/समस्या होने पर पुलिस सहायता केन्द्र में सूचना/शिकायत दर्ज करा सके। साथ ही शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु डियुटी में लगे सभी प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।

तथा बाईक पेट्रोलिंग मेला स्थल से नवागढ चौक एवं मेला स्थल से बैजी तक तथा पैदल पेट्रोलिंग एकेडमिक स्कुल से मेला मेन गेट तक एवं मेला मेन गेट से बैजी मोड तक पेट्रोलिंग करने, रोड पर वाहन पार्क न हो एवं चलने वाले छोटे वाहन की गति नियंत्रित करने।
 
वाहन पेट्रोंलिग टीमों को शहर एवं मेला स्थल के आसपास में लगातार पेट्रोलिंग करते हुए गतिविधियों पर सुक्ष्म निगाह बनाये रखने। सादी वर्दी में तैनात जवानों को मेला स्थल में लगातार भ्रमण करते हुए असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही बडे वाहनों को चोरभट्ठी बाईपास से ग्राम अतरिया, खण्डसरा चौकी होते हुए गर्रा मोड से कवर्धा की तरफ डायवर्ट करने, महत्वपूर्ण स्थानों पर जिग-जैग स्टापर/प्वाईंट/पार्किंग डियुटी लगाने, जो चलने वाली छोटी वाहनो की गति नियंत्रित/कम करने, निर्धारित स्थान पर वाहन पार्किंग कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


    इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी विनोद मिंज, सहायक सेनानी जयलाल मरकाम, सहायक सेनानी शिव प्रसाद निषाद, रक्षित निरीक्षक कृष्णकांत सिंह सहित थाना/चौकी प्रभारी व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Chhattisgarh