चिखली में त्रि-दिवसीय सद्गुरू कबीर सत्संग समारोह

चिखली में त्रि-दिवसीय सद्गुरू कबीर सत्संग समारोह

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 1 जनवरी। बड़े हर्ष के साथ सूचित कर रहे है कि, हमारे वार्ड नं.05, चिखली में संतों के सम्राट सद्गुरू कबीर साहेब की वाणी का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिसके मुख्य प्रवक्ता साध्वी सुमेधा साहेब जी अपने संत मंडली सहित देवरी आश्रम जिला-नरसिंहपुर मध्यप्रदेश से पधार रहे है।

साथ मेें भजन गायक श्री हुलास दास साहू बखत रेंगाकठेरा द्वारा कबीर भजन का रसपान करेंगें। अत: धर्मप्रेमी सज्जनों से निवेदन है कि, अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सत्संग का लाभ उठावें।

कार्यक्रम का विवरण दिनांक 3 जनवरी शुक्रवार- शोभायात्रा एवं प्रवचन दिनांक 4 जनवरी शनिवार- प्रवचन, 5 जनवरी रविवार प्रवचन प्रसादी वितरण एंव समापन का कार्यक्रम रखा गया है। उक्त जानकारी जगदीश साहू एवं अलख राम साहू ने दी।

Chhattisgarh