राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 2 जनवरी। जिला के छुरिया विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम हालेकोसा में नववर्ष के प्रथम सप्ताह में आयोजित शिव महापुराण कथा के धार्मिक आयोजन की पूर्व तैयारी का जायजा लेने के लिए पूर्व सांसद राजनांदगांव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव कथास्थल पहुंचे।
इस अवसर पर मुख्य आयोजक शिव भक्त दिनेश साहू एवं परिवार, आयोजक मंडल के सदस्यों सहित भाजपा नेता सावन वर्मा, किसुन यदु, हर्ष (गुड्डा) रामटेके, मोनू गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, रविन्द्र वैष्णव, फागू साहू एवं अन्य सहित ग्रामवासी हालेकोसा मौजूद रहे।
पूर्व सांसद मधुसूदन ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा जी जैसे राष्ट्रीय संत एवं अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक का अल्पअवधि में राजनांदगॉव की पावन भूमि पर पुनः आगमन ईश्वरीय कृपा का संकेत है।
उन्होंने आगे कहा कि राजनांदगॉव जिला एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता के लिए यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि नववर्ष के प्रथम सप्ताह में राजनांदगांव जिले में प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा के सात दिवसीय आयोजन का पुण्यलाभ प्राप्त होने जा रहा है और इस आयोजन की पूर्व तैयारी को लेकर राजनांदगांव जिला के सनातनी बंधुओं एवं शिवभक्तों में एक नई ऊर्जा, उत्साह एवं उमंग का वातावरण है।
आयोजक मंडल ने आयोजन स्थल पर डोम निर्माण एवं सजावट, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, श्रद्धालुओं के विश्राम, भोजन भंडारा, पेेयजल, पार्किंग, प्रसाधन, सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी व्यवस्था, 3 जनवरी को ग्राम में भव्य कलश यात्रा निकालने के संबंध में, एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया ।