एसपी ने जिले में अपराधों व निराकरण की वार्षिक जानकारी दी

एसपी ने जिले में अपराधों व निराकरण की वार्षिक जानकारी दी

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 2 जनवरी। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने आज वर्ष 2024 में शहर व जिले में विभिन्न थानों पुलिस चौकियों में घटित घटनाओं, अपराध उसके निराकरण आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई इत्यादि की जानकारी देते हुए आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि वर्ष 2023 में 4262 अपराध पंजीबद्ध किए। वहीं इस वर्ष 2024 में दिसम्बर तक 3932 अपराध विभिन्न श्रेणी के दर्ज किए गए है।

जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अपहरण, लूट, नकबजनी, चोरी, बलवा, दहेज मृत्यु, सील भंग, यौन उत्पीडऩ, धोखाधड़ी, दहेज व धाना 304 ए के साथ ही अन्य भादवी के 1163 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। अधिकांश प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई व गिरफ्तारी इत्यादि कर कुछ मामलों में जेल दाखिल भी किया गया।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग शहर व जिले में पदस्थ एएसपी, डीएसपी एवं सीएसपी भी उपस्थित थे। श्री गर्ग ने कहा उनके 1 वर्ष के कार्यकाल में सायबर जागरुकता में विभाग को गोल्डन बुक वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का भी लाभ मिला।

सायबर जागरुकता में डा्रइविंग लायसेंस कैम्प, खेलकूद, तिरनदाजी, कबड्डी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चलित थाना, बाईक पेट्रोलिंग भी पुलिस द्वारा की गई। महिला प्रकोष्ठ में 489 आवेदन आए। कुछ में समझौता, फाईल फैना कानूनी कार्रवाई की गई। प्रकरण लंबित भी है।

उन्होंने बताया अवैध शराब, गांजा, ब्राउन शुगर, नशीली टैबलेट, जुआ सट्टा स्थानीय अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। प्रतिबंधनात्मक कार्रवाई जिला बदर 18 बाउंड ओवर 2500 के तहत व कोटपा 274 प्रकरण भी आए है। नवीन गुंड़ा, निगरानी बदमाश, सडक़ दुर्घटना गत वर्ष की तुलना में कुछ प्रकरण बढ़े है।

वहीं वीआईपी, वीवीआईपी में भी पुलिस ने सजगता रखी। वहीं दूसरी ओर कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय भी हुआ है। जब्त शराब एवं गांजा का नष्टीकरण किया गया। पंजीकृत अपराध एवं निराकृत अपराध की विस्तृत जानकारी आकड़ों सहित पुलिस अधीक्षक ने दी। नए वर्ष की बधाई के साथ पत्रकारवार्ता प्रारंभ हुई।

Chhattisgarh