राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 3 जनवरी। रॉयल कराते एकेडमी के बच्चों ने कलकत्ता में एस.एस.काई वल्र्ड कराते चैम्पियनशीप – 2024 जो कि 29 दिसम्बर को कलकत्ता के जदौवपुर युनिर्वासिटी में सम्पन्न हुआ जिसमें राजनांदगाँव के सचिव व कोच शिहान आदिल खान के बच्चों ने अपनी कराते की प्रतिभा का परिचय देते हुए।
राजनंादगाँव का नाम कलकत्ता के वल्र्ड लेवल चैम्पियनशीप में इंडिया का परचम लहराया व गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया जिसमें इन बच्चों का चयन छ.ग. से हुआ था । सिनियर बालक वर्ग में कामिल खान व मीहिर मौर्य ने अपने-अपने वर्गो में काता व कुमिते (फ ाईट) में गोल्ड मेडल हासिक किया व सुपर गोल्ड में भी अपना कब्जा जमाया।
उसी प्रकार सिनियर वर्ग बालिकाओं में वीनु वर्मा ने काता व कुमिते मेें गोल्ड हासिल किया व सोनिया चौहान ने अपने वर्ग में काता कुमिते में गोल्ड में गोल्ड हासिल किया व जूनियर वर्ग में काता व कुमिते में तोषेश वर्मा ने गोल्ड मेडल हासिल किया और साबित किया कि ये बच्चें वल्र्ड लेवल पर भी आदिल की ट्रेनिंग पाकर आज अपना नाम वल्र्ड लेवल पर अंकित करने में कामियाब रहें ।
इससे सारे छत्तीसगढ़ और राजनांदगांव में खुशी की लहर व्याप्त है और सभी खेल जगत के गुरूओं ने कोच आदिल खान को इस उपलब्धी के लिए बधाई दे रहें है कि आज उनकी मेहनत रंग ला रही है ।
जो उन्होनें कराते की जगत में लगातार बच्चों के विषय में सोचकर उन्हें अपना ज्ञान दिया और गाँव-गाँव जाकर मेहनत की और आज बच्चों को शिखर तक पहुँचाया । सारे कराते के संघो ने आदिल खान सर को बधाई व बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया है कि कलकत्ता में भी छत्तीसगढिय़ा सबसे बढिय़ा का नारा गुंजा ।
—