आयकर पर एक दिवसीय सेमिनार सम्पन्न

आयकर पर एक दिवसीय सेमिनार सम्पन्न

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 4 जनवरी 2025/ शासकीय जे योगानंदम शासकीय छत्तीसगढ स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में आज आयकर पर एक दिवसीय सेमिनार सम्पन्न हुआ l मुख्य वक्ता श्री धरम अग्रवाल ने कहा कि समय पर अपनी आयकर गणना कर निर्धारित टेक्स फरवरी माह के वेतन भुगतान के साथ कटौती करा कर जमा कराएं और आयकर दाता प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में अपना ईफायलिंग कराना सुनिश्चित करें ।

उन्होंने आयकरदाताओं के जिज्ञासा को शांत किया और उनके प्रश्नों का सहजता se उत्तर दिया ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि आयकर की गणना दो तरीके से किया जाता है । पहला नई आयकर गणना के आधार पर 75 हज़ार रुपये तक स्टेंडर्ड डिडक्शन के अलावा कोई अन्य छुट का प्रावधान नहीं है । वहीं पर पुरानी आयकर गणना में होम लोन, दान पर छुट, मेडिकल वेश पर, कृषि आय पर, केपिटल गेन पर छुट का प्रावधान है ।

उन्होंने आयकरदाताओं को आयकर की गणना कैसे कराना चाहिए और आयकर रिटर्न दाखिल कैसे करना चाहिए, के संबंध में विस्तृत जानकारी दी l
प्राचार्य डॉक्टर तपेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि सभी आयकर दाता समय पर अपनी आयकर की गणना कर निर्धारित समय में कर अदा करते हुए गणना पत्रक लेखा शाखा को उपलब्ध कराएं और प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में अपना आयकर की ईफायलिंग कराएं ताकि पेनाल्टी से बचा जा सके । उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपनी आयकर की गणना सही तरीके से कराए और समय पर आयकर गणना पत्रक उपलब्ध कराएं ।
इस अवसर पर डॉक्टर राजेश शुक्ला, डॉक्टर अशोक शर्मा, डॉक्टर डी के पांडेय, डॉक्टर मोनिका सिंह, डॉक्टर सुभद्रा राठौर, डॉक्टर मंजुला उपाध्याय, डॉक्टर विनीता अग्रवाल, डॉक्टर पारमिता दुबे, डॉक्टर नीरजा सेन, डॉक्टर गोवर्धन व्यास सहित जे योगानंदम शासकीय छत्तीसगढ स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक बड़ी संख्या में उपस्थित थे l

Chhattisgarh