बैतुल (अमर छत्तीसगढ़) 5 जनवरी। आड़ाआसन त्यागी सामायिक स्वाध्याय के प्रणेता जिन्होंने 18 नवम्बर को चार्तुमास के समापन के पश्चात रायपुर से विहार पर निकले थे उनकी पद यात्रा जारी है। जिन्हें मध्यप्रदेश के बैतुल पहुंचना है। साथ चल रहे श्रावकों के अनुसार शीतल मुनि बैतुल जिले की सीमा में प्रवेश कर चुके है।
विहार के मध्य ग्रामीण क्षेत्र में भी उनका मंगलपाठ सुनने लोग पहुंच रहे है। आज बैतुल जिले की सीमा पर स्थित टोल टैक्स प्लाजा बैतुल पहुंचे। आगामी 3 दिनों में बैतुल स्थानक भवन पहुंच जाएंगे। मुनि श्री के साथ गुरु भक्त राजू भाई, विनोद भाई व अन्य लोग साथ चल रहे है।
18 नवम्बर को रायपुर से प्रारंभ हुआ शीतल मुनि विहार यात्रा 3 दिन पश्चात अपने गनतव्य बैतुल शहर स्थित जैन भवन में पहुंच जाएंगे। जानकारी के अनुसार अब उनकी यह यात्रा लगभग 30 किलोमीटर ही शेष है। वहीं दूसरी ओर बैतुल के स्थानक भवन में प्रति रविवार को आयोजित होने वाला धार्मिक शिविर आज भी जारी रहा।
बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। नवकार मंत्र का उच्चारण किया। वहीं दूसरी ओर तीन दिन बाद शीतल मुनि के बैतुल पहुंचते ही वहां की स्थानीय जैन समाज की व्यवस्था के अनुरुप शीतल मुनि का सामायिक प्रतिक्रमण करने वाले तथा उनका प्रवचन सुनने वालों की उपस्थिति बढ़ेगी।
मलमास में ही धार्मिक आयोजन मुनि श्री के प्रवचन सामायिक प्रतिक्रमण के साथ प्रारंभ होने की संभावना है। शीतल मुनि के गुरु भक्तों को उनके आगमन का इंतजार है।