पत्रकार की हत्या के विरोध में सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

पत्रकार की हत्या के विरोध में सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

धरमजयगढ़(अमर छत्तीसगढ) 6 जनवरी। लोक तंत्र के चौथे स्तंभ पर असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार हो रहे हमले से पत्रकारिता की सुरक्षा को लेकर अब कइयों सवाल खड़े होने लगे हैं । बता दें, बस्तर क्षेत्र में शासन प्रशासन को जमीनी स्तर की कमियों को कलम के माध्यम से बारीकी स्तर पर जानकारियां सार्वजनिक करने व ऐसे आईना दिखाने का काम करने वाले पत्रकार की निर्मम हत्या के बाद पूरे राज्य समेत देश भर में आक्रोश व्याप्त है।

अतिसंवेदनशील इस घटनाक्रम को लेकर धरमजयगढ़ के स्थानीय पत्रकारों ने भी ज्ञापन के माध्यम से अपना रोष व्यक्त किया है। बस्तर में हुए पत्रकार के हत्या कांड पर कड़ी प्रतिक्रिया के साथ घोर विरोध करते हुए स्थानीय प्रशासन के माध्यम से आक्रोश व्यक्त कर प्रदेश के सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में पत्रकारों ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या के आरोपी पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाई कर न्याय करने की मांग की गई है। इस दौरान धरमजयगढ़ के पत्रकार नारायण बाइन, भरत लाल साहू, ऋषभ तिवारी, शेख आलम, राजू यादव समेत अन्य स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे।

Chhattisgarh