त्रिपुरा महाविद्या धर्मार्थ सेवा समिति का गठन हुआ

त्रिपुरा महाविद्या धर्मार्थ सेवा समिति का गठन हुआ

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 7 जनवरी। . ऊर्जा पार्क, चौपाटी रानी सागर परिसर में आयोजित बैठक में नये वर्ष 2025 के शुभ आगमन के साथ ही त्रिपुरा महाविद्या धर्मार्थ सेवा समिति का गठन किया जिसका उदे्श्य समाज में धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करना एवं असहाय लोगो की सेवा करना व  निर्धन व जरूरतमंद बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा दीक्षा के उदेदश्यों को लेकर यह समिति गठन किया गया ।

समिति के सदस्यों द्वारा पिछले कई जगराता, भागवत व अन्य सामाजिक जनजागृति, पर्यावरण के क्षेत्र, जल है तो कल है जैसे अनेक जनहित कार्यो को अपने स्तर पर करते आ रहा परंतु आज नये वर्ष के सुभागमन के साथ ही छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत कर समिति का निर्माण कर अपने कल्याणकारी की कार्यो को और सुदृढ प्रदान व सक्त  मजबूती के साथ करने की भावना से समिति का गठ किया ।

जिसमें समिति अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी बाई साहू, सचिव गणेश बिहारी वर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती दिप्ती साहू, संयुक्त सचिव नंदलाल वाघेला एवं कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेन्द्र कठोलिया, प्रहलाद रूचंदानी, राजीव यादव, विष्णु सिन्हा समिति के पदाधिकारी नियुक्त किये गये ।

अध्यक्ष श्री साहू द्वारा समिति की एकजुटा के लिए परिवार की भावना  कार्य करने एवं अपने अपने उत्तरदायित्व को निभाने के लिए संकल्पना के साथ ही बधाई एवं शुभकामना दिया। उक्त प्रेस विज्ञप्ति मीडिया प्रभारी नंदलाल वाघेला द्वारा जारी।  

Chhattisgarh