बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 7 जनवरी। नशे के सौदागरो/ तस्करो के द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार ।
श्री रजनेश सिंह (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के नेतृत्व में नशे के अवैध तस्करो की जड तक पहुंच कर की जारही है इण्ड टु इण्ड कार्यावाही।
नशीले इंजेक्शन के अंतरराज्यीय तस्कर संजीव कुमार छाबडा उर्फ सूच्चा बिलासपुर पुलिस के गिरफ्त मे।
आरोपी द्वारा विगत् 20 वर्षों से बनाई गई कुल 2 करोड से अधिक की संपत्ति हुई जब्त, अग्रिम कार्यावाही हेतु सफेमा कोर्ट मुम्बई महाराष्ट्र प्रतिवेदन भेजी जाती है।
विभिन्न राज्य छ०ग० के बिलासपुर, जबलपुर, म०प्र, नागपुर, महाराष्ट्र, फरीदाबाद, हरियाण में बनाई थी करोडो की संपत्ति ।
नशे के व्यापार में संलिप्त आरोपी सूच्चा सिंह उर्फ संजीव छाबडा के विरूध्द इण्ड टु इण्ड विवेचना दौरान फाईनेशियल इन्वेस्टीगेशन की कार्यावाही 13 दिवस की गई पूर्ण
नाम आरोपी संजीव उर्फ सूच्चा सिंह पिता सादीलाल उम्र 53 वर्ष निवासी टिकरापारा कंसा चौक थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ०ग०