बैतुल (अमर छत्तीसगढ़) । आड़ाआसन त्यागी सामायिक स्वाध्याय के प्रणेता जिन्होंने 18 नवम्बर को चार्तुमास के समापन के पश्चात रायपुर से विहार पर निकले थे उनकी पद यात्रा जारी है। जिन्हें मध्यप्रदेश के बैतुल पहुंचना है। साथ चल रहे श्रावकों के अनुसार शीतल मुनि बैतुल जैन भवन पहुंचे।
विहार के मध्य ग्रामीण क्षेत्र में भी उनका मंगलपाठ सुनने लोग पहुंच रहे है। कल माही परमंडल में उनका विश्राम होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने आज सामायिक एवं प्रतिक्रमण भी किया।
आज बड़ी संख्या में जैन श्रावक-श्राविकाएं, नन्हें-मुन्हे बच्चों, महिलाओं ने शीतल मुनि का सानिध्य प्राप्त किया। मांगलिक पाठ का श्रवण किया। रायपुर से 18 नवम्बर को बैतुल विहार के लिए पैदल यात्रा पर निकले।
शीतलराज मसा का आज मांगलिक प्रवेश धार्मिक वातावरण में नवकार मंत्र के साथ प्रवेश हुआ। आयोजकों के अनुसार शीघ्र ही शीतल मुनि का सामायिक स्वाध्याय के आधार पर प्रवचन व प्रतिक्रमण इत्यादि प्रारंभ होंगे।
आयोजकों के अनुसार शीतल मुनि का होली प्रवास तथा अगले वर्ष का चातुर्मास भी बैतुल में ही संपन्न होगा। आज बड़ी संख्या में राजस्थान, मध्यप्रदेश व सीमावर्ती जिलों के जैन धर्मावलंबी भी शीतल मास का आर्शीवाद, मांगलिक पाठ श्रवण करने पहुंचे।