सडक़ दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वालों का एसपी ने किया सम्मान

सडक़ दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वालों का एसपी ने किया सम्मान

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 8 जनवरी। जिला रायपुर क्षेत्रांतर्गत गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग एवं अन्य मार्गो में माह दिसम्बर 2024 में घटित सडक़ दुर्घटना के प्रकरणों में आगे बढक़र घायलों की जान बचाने वाले 05 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने किया सम्मानित।

प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सडक़ दुर्घटना में घायलों की जान बचाने समाज के युवाओं को सामने आने की अपील।
प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदाय करने के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा उक्त सभी गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को भविष्य में भी इसी प्रकार से घायलों की सहायता करते रहने एवं अपने आस-पास के लोगों को भी घायलों की जान बचाने हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करने कहा गया।

इस दौरान उपस्थित अधिकारी गणों को इनके द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्य का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु शहर के प्रमुख चौक-चौराहा जयस्तंभ चौंक, कलेक्ट्रेट गेट, मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब, श्रीराम मंदिर के पास एवं बस स्टैण्ड भाठागांव में होर्डिंग लगाने निर्देशित किया गया।

उक्त सम्मान कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. अनुराग झा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री गुरजीत सिंह, श्री सुशांतो बनर्जी एवं श्री सतीश ठाकुर उपस्थित रहें।

Chhattisgarh