मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. समीथ ए सेट्टी आज एवं कल उदयाचल में

मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. समीथ ए सेट्टी आज एवं कल उदयाचल में

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 19 अप्रैल।

नगर की सेवाभावी संस्था उदयाचल में विगत एक वर्ष से देश के सुप्रसिद्ध डायबिटोलाजिस्ट बैंगलोर निवासी डॉ. समीथ ए. सेट्टी अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे है। इसी कड़ी में स्व. सुरेश अग्रवाल जी (हींरा ग्रुप) की स्मृति में मधुमेह शिविर दिनांक 20 अप्रैल एवं 21 अप्रैल 2025 दिन रविवार एवं सोमवार को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा।

शिविर प्रभारी प्रकाशचंद जैन ने बताया कि जिन्हें भी इस शिविर का लाम लेना है वे संपूर्ण जांच रिपोर्ट सहित अपना पंजीयनः उदयाचल नेत्र चिकित्सालय के रूम नं. 10 में करा सकते है। इस शिविर में संजय चोपड़ा का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Chhattisgarh