शीतल मुनि पहुंचे बैतुल, पाठशाला में प्रारंभ हुआ धार्मिक कार्यक्रम

शीतल मुनि पहुंचे बैतुल, पाठशाला में प्रारंभ हुआ धार्मिक कार्यक्रम

बैतुल (अमर छत्तीसगढ़) 9 जनवरी। आड़ाआसन त्यागी सामायिक स्वाध्याय के प्रणेता जिन्होंने 18 नवम्बर को चार्तुमास के समापन के पश्चात रायपुर से विहार पर निकले थे उनकी पद यात्रा जारी रहा वे कल बैतुल के शीतल पाठशाला में पहुंचे जहां उल्लासमय वातावरण में उपस्थितजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

आज बड़ी संख्या में जैन, श्रावक-श्राविका, साधक, बच्चे पहुंचे। सुबह शीतल मुनि ने अपने संक्षिप्त संबोधन में सामायिक स्वाध्याय पर बोले इस अवसर पर उपस्थितजों ने नवकार मंत्र के साथ मुनि श्री का आर्शीवाद प्राप्त किया। लगभग डेढ़ माह की विहार पद यात्रा के पश्चात शीतल मुनि ने आज उपस्थितजनों को मांगलिक पाठ के तहत आर्शीवाद दिया।

वहीं दूसरी ओर बैतुल जैन समाज बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित थे तथा शीघ्र ही अब वे नियमित सामायिक स्वाध्याय प्रतिक्रमण इत्यादि को लेकर उपस्थितजनों को मार्गदर्शन देंगे।

उनके साथ विनोद भाई एवं राजू भाई उपस्थित है तथा सेवा व्यवस्था में उनका योगदान जारी है। बड़ी संख्या में राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के साथ ही महाराष्ट्र के गुरु भक्त भी आगे बैतुल पहुंचेगे।

Chhattisgarh