शीतल मुनि बैतुल में अलंकार ज्वेलर्स अरुण के निवास में विराजित

शीतल मुनि बैतुल में अलंकार ज्वेलर्स अरुण के निवास में विराजित

बैतुल (अमर छत्तीसगढ़) 10 जनवरी। आड़ाआसन त्यागी सामायिक स्वाध्याय के प्रणेता जिन्होंने 18 नवम्बर को चार्तुमास के समापन के पश्चात रायपुर से विहार पर निकले थे उनकी पद यात्रा जारी रहा वे कल बैतुल के शीतल पाठशाला में पहुंचे जहां उल्लासमय वातावरण में उपस्थितजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

शीतल मुनि पिछली 18 नवम्बर को चातुर्मास पश्चात मध्यप्रदेश के बैतुल के लिए विहार यात्रा करते हुए कल 9 जनवरी को बैतुल पहुंच गए। लगभग 50 दिनों की अवधि में उन्होंने 500 किलोमीटर से भी अधिक की पदयात्रा की। 76 वर्षीय शीतल मुनि फिलहाल सुश्रावक जैन धर्मावलंबी समाज प्रमुख अरुण गौती (जैन) अलंकार ज्वेलर्स के निवास स्थान में विराजित है।

वे आगामी कुछ दिनों तक अरुण गौती के निवास में ही विराजित रहेंगे तथा फिलहाल वे मांगलिक पाठ इत्यादि का लाभ फिलहाल सामूहिक नहीं दे पाएंगे। अरुण गौती ने अमर छत्तीसगढ़ को बताया कि आने वाले समय में प्रत्येक मंगलवार को शीतल मुनि गुरुदेव का एक दिन का मांगलिक पाठ लाभ उपस्थितजनों को मिलेगा। फिलहाल लंबी यात्रा की वजह से शीतल मुनि को आराम की आवश्यकता भी है।

जानकारी के अनुसार शीतल मुनि अगले 28 जनवरी के आसपास दया, प्रतिक्रमण इत्यादि के लिए प्रेरित लोगों को सानिध्य देंगे। इसके साथ ही उनके उपस्थिति में सामायिक स्वाध्याय प्रतिक्रमण इत्यादि भी प्रारंभ होगी।

विस्तृत जानकारी कल देंगे। आज महाराष्ट्र के पारसिवनी के राका परिवार एवं मध्यप्रदेश लालबर्रा के बोथरा परिवार के लोगों ने मुनि श्री का आर्शीवाद प्राप्त किया।

Chhattisgarh